
गूगल की ओर से एंडरॉयड का नया वर्ज़न ओरियो को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन इसे आने में अभी समय लगेगा। अभी कई फोन मार्शमेलो पर रन कर रहे हैं और उन्हें नुगट का अपडेट दिया जा रहा है। सैमसंग भी अपने स्मार्टफोन्स को एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट कर रही है। इसी कड़ी में सैमसंग ने भारत में दो मीड बजट फोन सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) के लिए भी एंडरॉयड नुगट अपडेट जारी कर दी है। इस नई अपडेट के बाद यह फोन मल्टी विंडो, क्विक सेटिंग्स के साथ ही डुअल मैसेंजर व अन्य नुगट के आधुनिक फीचर्स से लैस हो जाएंगे
आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, जानें कैसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव
कैसे करें अपडेट
यदि आपके पास भी सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) है तो अपडेट का नोटिफिकेशन आपके फोन में आ जाएगा और उस पर क्लिक करते ही आप अपडेट कर सकते हैं। यदि नोटिफिकेशन नहीं आया है तो सबसे पहले
1. अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
2. वहां से अबाउट फोन का चुनाव करें।
3. यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. क्लिक करने के बाद ही आपको जानकारी दे दी जाएगी कि आपके फोन के लिए अपडेट आया है या नहीं।
5. यदि आपडेट आया है तो डाउनलोड अपडेट कर उसे इंस्टॉल करें।
6. इंस्टॉल होने के बाद फोन को रिस्टार्ट कर दें और इसी के साथ आपका फोन अपडेट हो गया।
शाओमी मी मिक्स की 5 खूबियां और 5 खामियां, जानें क्या है हिट और क्या किया मिस
जरूरी सावधानी
अपने सैमसंंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) को सॉफ्टवेयर अपडेट कर रहे हैं तो सबसे पहले बैटरी पर ध्यान दें। बैटरी 50 फीसदी से ज्यादा चार्ज होना चाहिए। वहीं 80 फीसदी हो तो ज्यादा बेहतर है।
इसी तरह आप यह भी देखें कि मोबाइल नेटवर्क पर अपडेट करना चाहते हैं या फिर वाईफाई पर। वाईफाई पर करेंगे तो ज्यादा बेहतर है। क्योंकि यह अपडेट 1.4जीबी का है और इसमें काफी समय और डाटा लगेगा।




















