Apple के नए डिवाइस Air को सीईओ टिम कुक ने किया टीज, इसी हफ्ते हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • Apple के इस हफ्ते नया MacBook Air मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है।
  • नए MacBook Air में M4 चिप और 12MP सेंटर स्टेज कैमरा मिलने की संभावना है।
  • Apple के इस हफ्ते M3 चिप के साथ नया iPad Air लॉन्च करने की भी उम्मीद है।

Apple के सीईओ Tim Cook ने इस हफ्ते लॉन्च होने वाले नए डिवाइसेज को टीज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में एक छोटा वीडियो शेयर किया है। “There’s something in the Air” और कैप्शन “This week” लिखा है। जिसका मतलब है कि इसी हफ्ते आगामी डिवाइस आएगा। बता दें कि पिछले महीने iPhone 16e लॉन्च करने से पहले भी Cook ने इसी तरह की एक पोस्ट शेयर की थी।

हालांकि, Cook ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस हफ्ते कौन से ‘Air’ डिवाइसेज लॉन्च होंगे लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह नया MacBook Air होगा।

MacBook Air के बारे में अब तक हम जो जानते हैं:

  • यह उल्लेखनीय है कि Apple के सीईओ की यह पोस्ट Bloomberg के Mark Gurman की रिपोर्ट के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि Apple इस हफ्ते अपनी MacBook Air लैपटॉप सीरीज को रिफ्रेश करने की योजना बना रहा है।
  • नए MacBook Air में Apple की M4 चिप आने की उम्मीद है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में अपने 14-इंच MacBook Pro को इसी तरह की चिप अपग्रेड दी थी।
  • M4 चिप के अलावा, नए MacBook Air में 32GB RAM, 12MP सेंटर-स्टेज कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ,
    ऑप्शनल नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले, 120GB प्रति सेकंड की मेमोरी बैंडविड्थ जैसे अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा, Apple अपने आने वाले MacBook Air में एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट का विस्तार करने की योजना बना रहा है। मौजूदा M3 चिप वाला MacBook Air तब दो एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है जब इसका लिड बंद होता है, लेकिन 9To5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, नया MacBook Air लिड खुले होने या इन-बिल्ट डिस्प्ले का उपयोग होने पर भी दो एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट कर सकता है।

Apple, iPad

iPad Air के बारे में अब तक हम जो जानते हैं:

  • Apple के iPad Air लाइनअप को भी अपग्रेड करने की उम्मीद है, जिसमें M3 चिप के साथ नया iPad Air लॉन्च किया जाएगा।
  • अपडेटेड प्रोसेसर के अलावा, इस नए iPad Air मॉडल में Wi-Fi 7 सपोर्ट और एक नया Magic Keyboard मिलने की संभावना है।
  • हालांकि, Gurman ने इस हफ्ते की अपनी रिपोर्ट में संकेत दिया था कि iPad Air और iPad 11 नए MacBook Air के लॉन्च के बाद जल्द ही पेश किए जाएंगे। इसलिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी इस हफ्ते नए MacBook Air के साथ नए iPads का भी अनावरण करती है या नहीं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here