iPhone 17 सीरीज से लेकर Apple Watch 11 तक, जानें Apple Event 2025 की पूरी डिटेल

Apple ने बीती रात अपने सालाना इवेंट में कई नए डिवाइस पेश किए हैं। जिसमें iPhone 17 सीरीज, iPhone Air, Apple Watch SE 3, Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 लॉन्च हुए हैं। इन सभी डिवाइस में ब्रांड ने डिजाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स के मामले में अपग्रेड दिए हैं। हम इस पोस्ट में सभी डिवाइस के प्रमुख फीचर्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
सबसे पहले iPhone 17 की बात करते हैं इसमें 6.3-इंच (2622×1206 पिक्सल) OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। जो ProMotion तकनीक के साथ 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है। यह HDR और True Tone सपोर्ट के साथ आता है और सिरेमिक शील्ड 2 प्रोटेक्शन दे सकता है। डिवाइस में 6-कोर A19 चिप, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन मौजूद है। कैमरा सेटअप में 48MP wide-angle और 48MP 120° Ultra Wide कैमरा शामिल किया गया है। फ्रंट कैमरा 18MP वाला है। इसके साथ iPhone 17 में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, Dual SIM (nano + eSIM), 5G, Wi-Fi 7 और Bluetooth 6 जैसे फीचर्स हैं। बैटरी की क्षमता में MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। जिससे 50% चार्जिंग केवल 20 मिनट में पूरी हो जाती है और वीडियो प्लेबैक 30 घंटे तक चल सकता है।
iPhone 17 दो स्टोरेज में आया है इसके 256GB की कीमत 82,900 रुपये और 512GB की 1,02,900 रुपये है।
iPhone 17 Pro में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें Dynamic Island और Always-On Display फीचर्स दिया गया हैं। यह भी ProMotion तकनीक और HDR सपोर्ट के साथ लाया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें A19 Pro चिप, 6-core GPU और 16-core न्यूरल इंजन सपोर्ट मिल जाता है। कैमरा सेटअप में 48MP Fusion Wide, 48MP Fusion Ultra Wide और 48MP Fusion Telephoto कैमरा जोड़ा गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 18MP का है। iPhone 17 Pro IP68 रेटेड है और इसमें MagSafe वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग शामिल की गई है।
iPhone 17 Pro की कीमत 256GB वैरियंट के लिए 1,34,900 रुपये, 512GB के लिए 1,54,900 रुपये और 1TB के लिए 1,74,900 रुपये तक जाती है।
iPhone 17 Pro Max मॉडल में 6.9-इंच (2868×1320 पिक्सल ) OLED Super Retina XDR डिस्प्ले है, जिसमें Dynamic Island और Always-On Display फीचर्स हैं। यह 120Hz ProMotion, HDR और True Tone सपोर्ट के साथ लाया गया है। इसमें भी प्रोसेसर A19 Pro, 6-core GPU और 16-core न्यूरल इंजन सपोर्ट मिलता है। कैमरा सेटअप में 48MP Fusion Wide, 48MP Fusion Ultra Wide और 48MP Fusion Telephoto कैमरा मौजूद हैं। यहीं नहीं Pro Max में 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम, 2x ऑप्टिकल जूम आउट और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है। वीडियो रिकॉर्डिंग 4K Dolby Vision 120fps और Cinematic मोड सपोर्ट करती है। वहीं, फ्रंट कैमरा 18MP का रखा गया है। iPhone 17 Pro Max की बैटरी को लेकर दावा है कि यह 37 घंटे वीडियो प्लेबैक दे सकती है। इसमें MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग (25W) दिया गया है।
iPhone 17 Pro Max के 256GB मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये, 512GB की 1,69,900 रुपये, 1TB की 1,89,900 रुपये और 2TB की 2,29,900 रुपये तक है।
iPhone Air की बात करें तो इसमें 6.5-इंच (2736×1260 पिक्सल) OLED Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो ProMotion तकनीक और HDR सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसमें A19 Pro Six-Core चिप और 16-core न्यूरल इंजन सपोर्ट है। कैमरा सेटअप में 48MP wide-angle और 18MP फ्रंट कैमरा है, जो Cinematic मोड और HDR वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट कर सकता है। इसमें भी IP68 रेटेड बॉडी है। इसकी बैटरी 27 घंटे वीडियो प्लेबैक दे सकती है और MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
iPhone Air की कीमत 256GB वैरियंट के लिए 1,19,900 रुपये, 512GB के लिए 1,39,900 रुपये और 1TB मॉडल के लिए 1,59,900 रुपये रखी गई है।
इवेंट में Apple Watch SE 3 वॉच भी आई है। इसमें Always-On OLED LTPO डिस्प्ले है। यह 40mm और 44mm साइज में उपलब्ध होगी। घड़ी में S10 चिप और डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 4-core न्यूरल इंजन है। हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, कैलोरी, Move Ring प्रोग्रेस और 50+ वर्कआउट टाइप्स शामिल हैं। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स में Fall Detection, Crash Detection और Emergency SOS शामिल हैं। यह 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट भी रखी गई है। इसकी कीमत GPS 40mm के लिए 25,900 रुपये, GPS + Cellular 40mm के लिए 30,900 रुपये, GPS 44mm के लिए 28,900 रूपए और GPS + Cellular 44mm के लिए 33,900 रुपये तक जाती है।
Apple Watch Series 11 की बात करें तो इसमें 42mm और 46mm डिस्प्ले ऑप्शन आते हैं। इसमें S10 SiP चिप, डुअल कोर प्रोसेसर और 4-core न्यूरल इंजन मौजूद है। हेल्थ फीचर्स में ECG, Blood Oxygen, Sleep Score, Cycle Tracking, Heart Rate नोटिफिकेशन, Mindfulness और Noise ऐप शामिल किए गए हैं। इसके साथ सेफ्टी फीचर्स में Emergency SOS, Crash Detection और Fall Detection मिलते हैं। यह डिवाइस IP6X डस्ट रेसिस्टेंस और 50m वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। यह स्मार्टवॉच 24 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है।
Apple Watch Series 11 GPS 42mm (एल्युमीनियम फिनिश) की कीमत 46,900 रुपये, GPS + सेलुलर 42mm (एल्युमीनियम फिनिश) की 56,900 रुपये GPS 46mm (एल्युमीनियम फिनिश) की 49,900 रुपये, GPS + सेलुलर 46mm (एल्युमीनियम फिनिश) की 59,900 रुपये, GPS + सेलुलर 42mm (टाइटेनियम फिनिश) की 79,900 रुपये (स्पोर्ट बैंड) / 84,900 रुपये (मिलानी लूप) और GPS + सेलुलर 46mm (टाइटेनियम फिनिश) की 84,900 रुपये (स्पोर्ट बैंड) / 89,900 रुपये (मिलानी लूप) की है।
Apple Watch Ultra 3 में 49mm Titanium केस है और यह 61.6–61.8g वजन में लाई गई है। इसका डिस्प्ले 422×514 px LTPO3 OLED है साथ ही नाइट मोड सपोर्ट कर सकता है। इसमें S10 डुअल कोर प्रोसेसर और 4-core न्यूरल इंजन तकनीक दी गई है। हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए ECG, Blood Oxygen, Temperature, Depth Sensor, Compass और Altimeter शामिल किए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स में Emergency SOS, Crash Detection और Siren शामिल हैं। यह 100m वॉटर रेसिस्टेंट, IP6X डस्ट रेसिस्टेंट और MIL-STD 810H रेटिंग से लैस है। इसकी बैटरी 42 घंटे का नॉर्मल मोड और 72 घंटे का Low Power मोड के साथ सपोर्ट दे सकती है। यह GPS वैरियंट में 89,900 रुपये और Cellular वैरियंट में 1,04,900 रुपये में मिल जाएगी।
AirPods Pro 3 में नया Active Noise Cancellation, Adaptive EQ, बेहतर फिट और Spatial Audio सपोर्ट दिया गया है। इसमें Foam-infused ear tips (XXS–L), MagSafe चार्जिंग केस, Apple H2 Chip और कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 सपोर्ट मौजूद है। हेल्थ फीचर्स में PPG और Infrared Heart Rate सेंसर दिया गया हैं। इसके अलावा Live Translation (beta) भी उपलब्ध होगा। बैटरी लाइफ ANC मोड में 8 घंटे और Transparency मोड में 10 घंटे तक मिल सकता है, जबकि MagSafe केस के साथ कुल 24 घंटे का सपोर्ट मिल सकता है। इसकी कीमत 25,900 रुपये रखी गई है।
iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज व iPhone Air के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर को शाम 5:30PM से शुरू होगा। इन सभी की सेल 19 सितंबर से शुरू की जाएगी। ये Apple की वेबसाइट, Apple Store ऐप और Apple के अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
Apple Watch SE 3, Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 के लिए प्री-ऑर्डर से शुरू हो गया है। इनकी सेल भी 19 सितंबर से शुरू होगी। ये वॉचेस भारत, यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, जापान, UAE और 50+ अन्य देशों में खरीदने के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
AirPods Pro 3 भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू की जाएगी।
Apple Event 2025 के नए प्रोडक्ट्स प्रीमियम और महंगे हैं जो प्रोफेशनल्स और हर वर्ग के लोगों के लिए खास हैं। iPhone 17 Pro Max और iPhone Air का मुकाबला Samsung Galaxy S25 Ultra और Pixel 10 Pro सीरीज से हो सकता है। Apple Watch Ultra 3 और Series 11 हेल्थ और फिटनेस के लिए नई तकनीक से भरपूर हैं। AirPods Pro 3 म्यूजिक और कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए शानदार साबित हो सकते हैं। इसलिए यदि आप नए और प्रीमियम आईफोन और गैजेट्स की तलाश में हैं तो इनमें से चुनाव कर सकते हैं।