
Apple के iPhone को लगभग हर कोई पंसद करता है। कुछ लोग इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते लेकिन, अगर आप भी iPhone खरीदना चाहते हैं और अधिक कीमत की वजह से नहीं खरीद पाएं तो इस समय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 11 को बड़े डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। जी हां, इस फोन के 64 GB वेरिएंट की कीमत तो वैसे 54,900 रुपये लेकिन, डिस्काउंट के बाद फोन को 30,499 रुपए में सेल किया जा रहा है। लेकिन, यह डील सभी के लिए बेस्ट है ऐसा नहीं है। इसी बात को हमने आगे कुछ प्वाइंट्स में समझाने की कोशिश की है। आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ
iPhone 11 प्राइस कट
कीमत की बात की जाए तो Apple iPhone 11 के 64 GB वेरिएंट की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कीमत 54,900 रुपए है, लेकिन यह 14 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 46,999 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस पर 7901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए पेमेंट पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है।
वहीं, Bank of Baroda Mastercard डेबिट कार्ड से पहली बार भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 16,500 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ भी मिल रहा है। लेकिन, यह डील सबके लिए बेस्ट क्यों नहीं अब आपको आगे बताते हैं।
- अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card नहीं है तो फोन पर मिलने वाले एक्सट्रा 5 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ आपको नहीं मिलेगा
- इसके अलावा अलग से 16,500 रुपए का डिस्काउंट हासिल करने के लिए भी आपके पास Bank of Baroda Mastercard डेबिट कार्ड होना चाहिए।
- अगर आपके पास इन दोनों ही कार्ड नहीं हैं तो फोन को आपको 46,999 रुपए चुकाने होंगे।
iPhone 11 की वो कमियां जो आपको कोई नहीं बताएगा
पुराना डिजाइन
साल 2019 में आए आईफोन की 11 को कंपनी ने बड़े नॉच के साथ पेश किया था, जबकि अब मार्केट में बिना नॉच वाले फोन मौजूद हैं। तमाम मोबाइल निर्माता कंपनियों ने अपने फोन से नॉच को लगभग खत्म ही कर चुकी हैं। इसलिए बड़े नॉच वाले फोन को 2021 में लेने का फायदा हमारे हिसाब से नहीं है।
3.5एमएम जैक नहीं
एप्पल के दूसरे फोन्स की तरह ही इस फोन में भी आपको 3.5एमएम जैक नहीं मिलेगा। 3.5एमएम हेडफोन आपके मोबाइल में न होने के कई नुकसान हैं जैसे की आपको फोन में लगाने के लिए अलग से ईयरफोन खरीदना होता है। साथ ही गेम खेलने या म्यूजिक सुनने के दौरान फोन को चार्ज नहीं कर सकते है। इसलिए अगर आप इस फोन को बिना 3.5एमएम के खरीदते हैं तो यह आपके लिए एक बेड डील हो सकती है।
फास्ट चार्जिंग नहीं
बैटरी के साथ एपल ने इस इस फोन के साथ इंसाफ नहीं किया है। कंपनी ने आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो के साथ तो फास्ट चार्जिंग को दिया था लेकिन आईफोन 11 के साथ आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है। वहीं, फोन 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लेकिन, फोन के साथ आपको, 5W का चार्जर मिलता है।
बैक बटन नहीं
आप कई सारे एप्स को एक साथ क्लोज नहीं कर सकते। इसके अलावा इस फोन में बैक बटन भी नहीं मिलता है। वैसे तो किसी भी आईफोन में बैकबटन नहीं मिलता है, लेकिन फोन की डिस्प्ले साइज बढ़ने के बाद कंपनी को इसके बारे में सोचना चाहिए।











