
Apple ने अपने 2021 के आईफोन सीरीज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी एक साथ चार मॉडल पेश किए हैं। कंपनी ने iPhone 13 के साथ iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को भी उतारा है। ये फोन एप्पल के नए A15 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं और कंपनी का कहना है कि पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा फास्ट और स्मार्ट हो गए हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इस बार कंपनी ने आईफोन 13 प्रो और मैक्स सीरीज के साथ 1TB मैमोरी ऑप्शन को लॉन्च कर दिया है। वहीं भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी बात यह कही जा सकती है कि पहले जहां उन्हें आईफोन के लिए लंबा इंतजार करना होता था वहीं इस बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल का इंडियन प्राइस और उपलब्धता की भी जानकारी दे दी है। तो चलिए सबसे पहले आपको इंडियन प्राइस की ही जानकारी दे देत हैं।
Apple iPhone 13 सीरीज का प्राइस
सबसे पहले बात करते हैं Apple iPhone 13 की। कंपनी ने इसे तीन मॉडल में पेश किया है। 128GB मैमोरी, 256GB मैमोरी और 512GB मैमोरी। इस फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। वहीं 256GB वाल मॉडल 89,900 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि 512GB वेरियंट के लिए आपको 1,09,900 रुपये चुकाने होंगे। इसे भी पढ़ें: Apple event 2021 : दमदार फीचर्स के साथ आए सबसे पावरफुल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max
रही बात iPhone 13 mini की तो 128GB वाला मॉडल 69,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें भी 256GB और 512GB का ऑप्शन है। जिसके लिए आपको क्रमश: 79,900 रुपये और 99,900 रुपये चुकाने होंगे। इसे भी पढ़ें: 5G की पावर के साथ Apple iPhone 13 हुआ लॉन्च, इन फीचर्स के दम पर करेगा सबकी छुट्टी
iPhone 13 Pro इस चार मैमारी वेरियंट के साथ आया है। पहला मॉडल 128GB का है जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं 256GB मैमोरी वाला मॉडल 1,29,900 रुपये में होगा, 512GB मैमोरी वाला आईफोन 13 प्रो 1,49,900 रुपये में और सबसे बड़ा वेरियंट 1TB सटोरेज का है जिसकी कीमत 1,69,900 रुपये है।
इसी तरह iPhone 13 Pro Max की बात करें तो यह फोन भी 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में आएगा के लेकिन कंपनी ने फिलहाल शुरुआती मॉडल की कीमत ही दी है। यानी Phone 13 Pro Max का 128GB वेरियंट भारत में 1,29,900 रुपये में उपलब्ध होगा।
iPhone 13 कलर वेरियंट
एप्पल ने आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को Pink, Blue, Midnight, Starlight और (PRODUCT) RED सहित पांच कलर आॅप्शन में लॉन्च किया है। वहीं आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स Sierra Blue, Silver, Gold और Graphite सहित चार रंग में उपलब्ध होगा।











