Apple अप्रैल में लॉन्च कर सकता है iPhone SE 4 और नए iPad मॉडल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/apple-iphone-se-4-new-ipad-models-launch-april-report.jpg
Highlights

पिछले कुछ महीनों से अफवाह है कि Apple 2025 में नया iPhone SE मॉडल लॉन्च करेगा। इसे iPhone SE 4 नाम से एंट्री मिल सकती है। फोन के लिए पूर्व में भी लॉन्च टाइमलाइन की भविष्यवाणी की गई थी। जिसमें सामने आया था कि डिवाइस मार्च में आ सकता है। क्योंकि Apple आमतौर पर इस समय अपने प्रोडक्ट लॉन्च करता है। हालांकि, नई रिपोर्ट में आगामी फोन और iPads को अप्रैल में लाने की बात कही गई है। आइए, आगे जानकारी को डिटेल में जानते हैं।

iPhone SE 4 लॉन्च टाइमलाइन

iPhone SE 4 को एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है क्योंकि यह मॉडल पिछले मॉडल के दो साल बाद लॉन्च हो सकता है। अपग्रेड की बात करें तो iPhone SE 4 में Apple के नए 5G मॉडेम की शुरुआत होने की उम्मीद है, जिसे बाद में iPhone 17 लाइनअप में लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्रंट कैमरा और फेस आईडी के लिए iPhone 14 की तरह डायनामिक आइलैंड के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है।

2025 iPhone SE में पिछले मॉडल की तरह लाइटनिंग के बजाय USB टाइप-C पोर्ट होने की संभावना है। एक और बड़ा अपग्रेड iPhone SE 4 में 48MP का रियर कैमरा और 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। वहीं, पूर्व के iPhone SE 3 में 12MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा है।

iPhone SE 4 में Apple इंटेलिजेंस हो सकता है, लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि AI सुइट फिलहाल कुछ iPhone मॉडल तक ही सीमित है। iPhone SE 4 को भारत में भी एक साथ लॉन्च किया जाना चाहिए और संभवतः इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम रखी जा सकती है।