iPhone 13 बनाने के लिए Apple ने मांगी Samsung – LG से मदद

Join Us icon

प्रीमियम क्वाॅलिटी के मोबाइल फोंस का जिक्र हो तो Apple का नाम सबसे पहले आता है। यह अमेरिकी कंपनी अपने आईफोंस को फ्लैगशिप कैटेगरी में ही लेकर आती है जो महंगे दामों पर बिकते हैं। पिछले साल लाॅन्च हुआ Apple iPhone 12 सीरीज़ को भी मोबाइल यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज़ के साथ एप्पल ने दो नई चीजों की भी शुरूआत की थी, जो थी 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और OLED display पैनल का उपयोग। अब आने वाली जेनरेशन यानि iPhone 13 सीरीज़ में भी दोनों आस्पेक्ट देखने को मिलेंगे। एप्पल से जुड़ी एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार Apple इस बार बाजार से 169 मिलियन आईफोन ओएलईडी पैनल का ऑर्डर उठा सकती है और इसके लिए कंपनी SamsungLG की मदद मांगेगी।

Apple iPhone में OLED पैनल्स का इस्तेमाल आईफोन 12 सीरीज़ से ही शुरू हुआ है। इस सीरीज़ को बाजार में लाने के लिए पिछले साल एप्पल ने 114.5 मिलियन ओएलईडी पैनल यूनिट शिप की थी। लेकिन सामने आई एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार अपने मोबाइल फोंस में इस डिसप्ले की जरूरत पूरी करने के लिए इस साल एप्पल 169 मिलियन के करीब ओएलईडी पैनल यूनिट को खरीद सकती है। यानि पिछले साल की तुलना में इस साल तकरीबन 47.6 प्रतिशत अधिक ओएलईडी डिसप्ले एप्पल द्वारा बरती जाएगी।

Samsung – LG का साथ

सबसे पहले तो बता दें कि Apple ने पिछले साल भी iPhones में लगने वाली OLED Display के लिए बाहरी कंपनियों के साथ सौदा किया था। इन कंपनियों में Samsung, LG और BOE शामिल थी। रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस साल फिर से इन्हीं तीन कंपनियों को ओएलईडी डिसप्ले पैनल का ठेका देने वाली है और इस बार इन पैनल्स की गिनती पिछले साल की तुलना में अधिक होगी। अगर रिपोर्ट में कही गई बात सच साबित होती है तो एप्पल इस साल ओएलईडी डिसप्ले पर बने मोबाइल फोंस लाॅन्च करने वाली सबसे बड़ी कंपनी होगी।

Apple is the largest smartphone OLED panel purchaser in 2021 adopt by samsung lg boe omdia report

रिपोर्ट के अनुसार इस साल एप्पल अपने आईफोंस के लिए Samsung से ओएलईडी डिसप्ले पैनल की 110 मिलियन यूनिट खरीद सकती है। इसी तरह यह कंपनी LG से 50 मिलियन यूनिट और BOE से 9 मिलियन ओएलईडी डिसप्ले पैनल खरीद सकती है। लगे हाथ आपको बता दें कि पिछले साल Apple iPhone के लिए कंपनी ने सैमसंग से 89.6 मिलियन ओएलईडी डिसप्ले खरीदी थी तथा एलजी से एप्पल ने सिर्फ 25 मिलियन यूनिट पर्चेज की थी। यानि इस बार एलजी कंपनी को एप्पल से बहुत भारी ऑर्डर प्राप्त होने वाला है। यह भी पढ़ें : इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन, सिर्फ तीन महीनों में 34,00,00,000 की गिनती दर्ज

किस कंपनी के कितने ओएलईडी फोन

सामने आई रिपोर्ट अगर सही ठहरती है तो इस साल सबसे ज्यादा ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन Apple कंपनी के होंगे। इसके बाद ओएलईडी डिसप्ले की दौड़ में Samsung को दूसरा और Xiaomi को तीसरा स्थान प्राप्त हो सकता है। एप्पल जहां ओएलईडी डिसप्ले पैनल्स की 169 मिलियन यूनिट खरीद सकता है वहीं सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोंस के लिए 157 मिलियन यूनिट और चीनी कंपनी शाओमी अपने मोबाइल्स के लिए 67 मिलियन यूनिट यूज़ कर सकती है।

Apple is the largest smartphone OLED panel purchaser in 2021 adopt by samsung lg boe omdia report

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पूरे मोबाइल बाजार में 584.5 मिलियन OLED Display Panel शिप हो सकते हैं जो पिछले साल की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं इन 584.5 मिलियन में 335.5 मिलियन यूनिट Flexible OLED पैनल की हो सकती है तथा 249 मिलियन यूनिट rigid OLED पैनल की हो सकती है।

रिपोर्ट सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here