MacBook Air M4 भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • नए मैकबुक एयर की शुरुआती कीमत भारत में ₹99,900 है।
  • एम4 मैकबुक एयर सिल्वर, स्काई ब्लू, स्टारलाइट और मिडनाइट कलर्स में उपलब्ध है।
  • मैकबुक एयर में मल्टी-डिस्प्ले सेटअप के लिए सपोर्ट दिया गया है।

बीते दिन Apple ने M3 चिप के साथ नया iPad Air और iPad 11 पेश किया है। वहीं, कंपनी ने M4 चिप के साथ नया MacBook Air लॉन्च किया है। यह MacBook Air (M3 चिप) का सक्सेसर है, जिसे मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, कंपनी ने भारत में अपने आधिकारिक स्टोर से MacBook Air (M3 चिप) और MacBook Air (M2 चिप) को हटा दिया है। MacBook Air लाइनअप को अपडेट करने के अलावा, कंपनी ने भारत और ग्लोबल बाजारों में Mac Studio भी लॉन्च किया है।

MacBook Air M4 की भारत में कीमत और उपलब्धता

  • नए MacBook Air भारत में आज यानी 5 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और इसे 12 मार्च से खरीदा जा सकेगा।
  • 13-इंच MacBook Air (M4 चिप) की शुरुआती कीमत ₹99,900 है। नीचे इसके वैरियंट के अनुसार कीमत की डिटेल्स दी गई है।
वैरियंटकीमत
256GB SSD Storage + 8 Core GPU + 16GB of RAM99,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB of RAM1,19,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 24GB of RAM1,39,900 रुपये
  • M4 चिप वाले 15 इंच वाले मैकबुक एयर की शुरुआती कीमत 1,24,900 रुपये है। नीचे इसकी वैरियंट वाली कीमत दी गई है:
वैरियंटकीमत
256GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB of RAM1,24,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 16GB of RAM1,44,900 रुपये
512GB SSD Storage + 10 Core GPU + 24GB of RAM1,64,900 रुपये
  • M4 चिप के साथ मैकबुक एयर के 13-इंच और 15-इंच दोनों वैरियंट स्काई ब्लू, सिल्वर, स्टारलाइट और मिडनाइट कलर वैरियंट में उपलब्ध हैं।
  • भारत में मैक स्टूडियो की शुरुआती कीमत 2,14,900 रुपये है।

MacBook Air

MacBook Air M4 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिजाइन: 13-इंच और 15-इंच वाले दोनों ही मैकबुक एयर वैरियंट एल्युमीनियम यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आते हैं। 13-इंच वाले का वजन 1.24 किलोग्राम है, जबकि 15-इंच वाले का वजन 1.51 किलोग्राम है।
  • डिस्प्ले: 13-इंच वाले वैरियंट में 13.6-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2560 x 1664 पिक्सल है। वहीं, 15-इंच वाले वैरियंट में 15.3-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2880 x 1864 पिक्सल है। दोनों ही 500 निट्स की पीक ब्राइट देते हैं और P3 वाइड कलर गैमट और ट्रू टोन कलर को सपोर्ट करते हैं।
  • प्रोसेसर: नया मैकबुक एयर Apple के M4 चिपसेट द्वारा संचालित है।
  • रैम स्टोरेज: नए मैकबुक एयर के 13-इंच और 15-इंच दोनों वैरियंट 256GB और 512GB SSD स्टोरेज स्पेस ऑप्शन और 16GB, 24GB और 32GB रैम में उपलब्ध हैं।
  • सॉफ्टवेयर: यह macOS Sequoia पर चलता है और Apple Intelligence को सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: नए मैकबुक एयर के दोनों वैरियंट 12MP सेंटर स्टेज कैमरा के साथ आते हैं।
  • बैटरी: 13-इंच मैकबुक एयर 30W USB टाइप-C अडैप्टर के साथ 53.8 Whr Li-पॉलीमर बैटरी के साथ आता है। डिवाइस का 15-इंच वैरियंट 35W USB टाइप-C अडैप्टर के साथ 66.5 Whr लिथियम-पॉलीमर बैटरी के साथ आता है। दोनों 70W या उससे ज्यादा USB-C पावर अडैप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करते हैं।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए नए मैकबुक एयर में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं।
  • अन्य: अन्य फीचर्स में स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, डायरेक्शनल बीमफॉर्मिंग के साथ तीन-माइक एरे, बैकलिट मैजिक कीबोर्ड और टच आईडी सपोर्ट शामिल हैं। यह मल्टी-डिस्प्ले सेटअप को भी सपोर्ट करता है। Apple का कहना है कि नया MacBook Air अपने बिल्ट-इन डिस्प्ले के अलावा दो 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले तक सपोर्ट कर सकता है।

Apple ने Mac Studio को अपडेट किया है, जिसमें अब M4 Max और नया M3 Ultra चिप शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें Thunderbolt 5 सपोर्ट और 512GB तक की यूनिफाइड मेमोरी का सपोर्ट भी जोड़ा है। इसके अतिरिक्त, नया Mac Studio अब Apple Intelligence और 600 अरब से अधिक पैरामीटर वाले बड़े लैंग्वेज मॉडल्स (Large Language Models) को सपोर्ट करता है।

आखिर में यह भी बता दें कि Apple ने अपनी आधिकारिक भारत की वेबसाइट से M2 और M3 MacBook Air को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है, लेकिन जब तक इनका स्टॉक उपलब्ध है। आप इन्हें अब भी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों से ले सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here