
iPhone 16e आईफोन 16 सीरीज का नया मॉडल है। यह लाइनअप में किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है, हालांकि इसमें कुछ हार्डवेयर से जुड़े समझौते किए गए हैं, लेकिन फिर भी यह कम दाम में एप्पल फोन लेने वालों के लिए अच्छा विकल्प है। फिलहाल यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं, ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि नया Apple iPhone 16e भारत में असेंबल किया जा रहा है और इसे लोकल बिक्री के साथ-साथ अन्य बाजारों में निर्यात के लिए भी तैयार किया जाएगा।
भारत में असेंबल हो रहा iPhone 16e
- इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने एक प्रश्न के जवाब में पुष्टि की है कि नया iPhone 16e भारत में असेंबल किया जा रहा है।
- ये यूनिट्स देश में स्थानीय रूप से बेची जाएंगी और साथ ही अन्य बाजारों में निर्यात की जाएंगी।
- रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूरी iPhone 16 सीरीज भारत में असेंबल की जा रही है।
- हाल के वर्षों में Apple भारत में अपने उत्पादन को बढ़ा रहा है।
- निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बने iPhones की हिस्सेदारी वर्तमान स्थिति में लगभग 15 प्रतिशत से बढ़कर 2027 तक 25 प्रतिशत हो जाएगी।
- दिसंबर में यह कहा गया था कि Apple इस साल के अंत में पहली बार भारत में AirPods का उत्पादन शुरू करेगा।
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: iPhone 16E में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड है।
- कैमरा: iPhone 16e में पीछे की तरफ सिंगल 48MP फ्यूजन कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए हमें फ्रंट में 12MP का लेंस मिलता है।
- प्रोसेसर: नए iPhone को पावर देने वाला A18 चिप है, जो iPhone 16 पर इस्तेमाल किए गए A18 SoC की तुलना में एक कम GPU कोर वाला बिन्ड वैरियंट है।
- ओएस: यह बॉक्स से बाहर नए iOS 18 पर चलता है। इसमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट है।
- अन्य: धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग, फेसआईडी, iPhone 15 जैसा एक्शन बटन और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
भारत में iPhone 16e की कीमत 128GB वैरियंट के लिए 59,900 रुपये, 256GB के लिए 69,900 रुपये और 512GB के लिए 89,900 रुपये से शुरू होती है। फोन को फिलहाल भारत में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। जिसकी सेल 28 फरवरी से शुरू होगी।











