Samsung ने लगाई Apple के घर में सेंध, Galaxy फोन की ही तरह चलने लगा iPhone

Apple और Android के बीच की बहस लंबे समय से चली आ रही है कि कौन किस से बेहतर है। एंडरॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung और Apple में सीधी टक्कर है। गैलेक्सी ‘एस’ सीरीज़ के जरिये Samsung प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाईस लॉन्च करती हैं तथा इसी कैटेगरी में Apple iPhone आते हैं। दोनों कंपनियों के यूजर अपने ओएस को बेस्ट बताते हैं तथा फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ एप्पल आईफोन और एंडरॉयड स्मार्टफोंस की तरफदारी करते हैं। इसी बहस के बीच सैमसंग ने एक ऐसा कदम उठाया है जो एप्पल को थोड़ा अखर सकता है। सैमसंग ने Samsung iTest नाम की एक अनोखी ऐप डेवलप की है जिसे आईफोन में इंस्टाल करने पर उस फोन का पूरा सिस्टम सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोंस जैसा हो जाएगा।
Samsung iTest नाम की यह अनोखी ऐप कंपनी द्वारा खासतौर पर Apple iPhone के लिए ही बनाई गई है। सीधे शब्दों में बताएं तो सैमसंग द्वारा बनाई गई यह ऐप अगर एप्पल के किसी भी आईफोन में इंस्टाल कर लेते हैं तो यूजर जब चाहे उस फोन को किसी एंडरॉयड स्मार्टफोन की तरह चला सकते हैं। इस ऐप को रन करने पर पूरी आईफोन की थीम आईओएस से बदलकर Samsung Galaxy फोन के एंडरॉयड ओएस जैसी हो जाएगी। लुक से लेकर फीचर्स तक सभी एंडरॉयड फोन की तरह दिखेंगे और काम करेंगे।
iPhone की लुक हो जाएगी Android जैसी
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग आईटेस्ट को आईफोन में रन करने के बाद फोन पूरी तरह से एंडरॉयड स्मार्टफोन जैसा लगेगा। ऐप्स के आईकन सैमसंग गैलेक्सी फोन में मौजूद आईकन्स जैसे हो जाएंगे। इसके साथ ही नेविगेशन, ऐनिमेशन और ऐप ओपनिंग गेस्चर इत्यादि भी आईफोन की बजाय सैमसंग गैलेक्सी एंडरॉयड फोन जैसे नज़र आएंगे। एक तरह से iPhone बाहर से तो Apple का फोन होगा लेकिन अंदर से Samsung स्मार्टफोन के जैसा हो जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक Samsung iTest को अभी कंपनी की ओर से सिर्फ न्यूजीलैंड में ही पेश किया गया है जहां के एप्पल यूजर इस ऐप को अपने आईफोन में इंस्टाल कर सैमसंग एंडरॉयड स्मार्टफोन का मज़ा ले सकते हैं। सैमसंग इस ऐप को अन्य बाजारों में कब तक लेकर आएगी इस बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग जल्द ही इस ऐप को ग्लोबली रोलआउट कर देगी, जिसके बाद इंडियन यूजर भी इसका लुफ्त उठा सकेंगे।
पंच-होल वाला iPhone
लगे हाथ बता दें कि हाल ही में Apple से जुड़ी खबर सामने आई थी कि कंपनी अब चौड़ी नॉच डिजाईन से आगे बढ़कर पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर शिफ्ट होने जा रही है। जानकारी थी कि कंपनी अपने नए आईफोंस को पंच-होल डिसप्ले देने की तैयारी कर रही है और इसकी शुरूआत कंपनी ‘एसई’ सीरीज़ के iPhone SE 2023 मॉडल के साथ करेगी। लीक के मुताबिक आईफोन एसई 2023 को 6.1 इंच की बड़ी डिसप्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं साथ में 5जी सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में बताया गया था कि iPhone SE 2022 मॉडल में 4.7 इंच की डिसप्ले देखने को मिलेगी जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी।