
ताइवान की टेक निर्माता कंपनी ASUS ने पिछले साल 2024 में लॉन्च की गई ROG Phone 9 सीरीज में नया मॉडल जोड़ दिया है। इसे Asus ROG Phone 9 FE नाम से ग्लोबल मार्केट थाईलैंड में पेश किया गया है। यह पहले के मॉडल्स से किफायती है और कई दमदार खूबियां प्रदान करता है। इसमें 16GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट जैसे कई स्पेसिफिकेशंस हैं। आइए, आगे आपको मोबाइल की फुल डिटेल्स बताते हैं।
Asus ROG Phone 9 FE के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- डिस्प्ले: Asus ROG Phone 9 FE के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का Samsung AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन FHD+ है। यह डिस्प्ले 2500 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1Hz से 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, जिसे सिस्टम सेटिंग्स में 165Hz और गेम जेनी में 185Hz तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।
- प्रोसेसिंग: ASUS ROG Phone 9 FE एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 15 आधारित ROG UI पर चलता है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कुल मिलाकर इससे तगड़ा परफॉर्मेंस मिलेगा।
- कैमरा: कैमरा सेटअप में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा (गिंबल OIS सपोर्ट), 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो लेंस शामिल हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP RGBW फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी और चार्जिंग: बैटरी बैकअप की बात करें तो इस डिवाइस में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W वायर्ड चार्जिंग (Quick Charge 5.0) और Qi 1.3 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- अन्य: Asus ROG Phone 9 FE में कई गेमिंग फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें कूलिंग सिस्टम, AirTrigger शोल्डर कंट्रोल और AniMe Vision मैट्रिक्स (85 डॉट्स) शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G/4G नेटवर्क सपोर्ट, WiFi 7 (ट्रिपल बैंड सपोर्ट), Bluetooth 5.4 और NFC शामिल हैं। डिवाइस को IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस की सुविधा मिलती है।
- वजन और डायमेंशन: Asus ROG Phone 9 FE फोन का डायमेंशन 163.8 x 76.8 x 8.9 मिमी और वजन 225 ग्राम है।
ASUS ROG Phone 9 FE की कीमत और उपलब्धता (ग्लोबल)
ASUS ROG Phone 9 FE स्मार्टफोन 16GB रैम+256GB तक इंटरनल स्टोरेज विकल्प में आता है जिसकी कीमत थाईलैंड में THB 29,990 यानी इंडियन करेंसी अनुसार करीब 77,500 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह केवल फैंटम ब्लैक रंग में मिलेगा।










