फ्लैगशिप ASUS ROG Phone 9 गीकबेंच पर आया नजर, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

आसुस आने वाले 19 नवंबर को ग्लोबल बाजार में आरओजी फोन 9 सीरीज लॉन्च करेगा। इसमें ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro मॉडल्स आ सकते हैं। यह पूर्व मॉडल ROG Phone 8 और 8 Pro के सक्सेसर होंगे। वहीं, लॉन्च से पहले Asus ROG Phone 9 बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। आइए, आगे फोन के बारे में डिटेल्स जानते हैं।

ASUS ROG Phone 9 गीकबेंच लिस्टिंग

  • बेंचमार्किंग डेटाबेस पर ASUS ROG Phone 9 का मॉडल नंबर ASUSAI2501E स्पॉट हुआ है।
  • डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलने की डिटेल्स सामने आई है। यह जानकारी ब्रांड ने भी पहले ही कंफर्म कर दी है।
  • गीकबेंच के अनुसार डिवाइस में 24GB तक रैम होगी और यह बॉक्स से बाहर Android 15 OS के साथ काम करेगा।
  • ASUS ROG Phone 9 ने गीकबेंच के कोर ML न्यूरल इंजन इंफरेंस टेस्ट में 1,812 अंक प्राप्त किए हैं। यह निर्धारित करता है कि डिवाइस मशीन लर्निंग क्षमताओं के लिए तैयार है या नहीं।

ASUS ROG Phone 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Asus ROG Phone 9 और Asus ROG Phone 9 Pro में 6.78-इंच FHD+ Samsung Flexible LTPO AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। जिसमें 1 से 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, सिस्टम सेटिंग में 165Hz तक अपस्केलिंग या गेम जिनी मोड में 185Hz, 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: यह दमदार आगामी फ्लैगशिप फोंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस रखे जाएंगे।
  • स्टोरेज और रैम: लीक के अनुसार ASUS ROG Phone 9 सीरीज लाइनअप में 24GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

  • रियर कैमरा: ROG Phone 9 डिवाइस में 50MP का Sony Lytia 700 प्राइमरी कैमरा, 13MP 120-डिग्री अल्ट्रावाइड और 5MP मैक्रो कैमरा मिल सकता है। जबकि ROG Phone 9 Pro मॉडल प्राइमरी और मैक्रो के साथ 32MP टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है।
  • फ्रंट कैमरा: दोनों फ्लैगशिप मॉडल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: फोंस में 5,800mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
  • ओएस: यह आसुस फ्लैगशिप फोंस एंड्राइड 15 आधारित ROG UI और गेम जिनी पर बेस्ड रखे जा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here