फ्लैगशिप ASUS ROG Phone 9 गीकबेंच पर आया नजर, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/ASUS-ROG-Phone-9-design.jpg

आसुस आने वाले 19 नवंबर को ग्लोबल बाजार में आरओजी फोन 9 सीरीज लॉन्च करेगा। इसमें ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro मॉडल्स आ सकते हैं। यह पूर्व मॉडल ROG Phone 8 और 8 Pro के सक्सेसर होंगे। वहीं, लॉन्च से पहले Asus ROG Phone 9 बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। आइए, आगे फोन के बारे में डिटेल्स जानते हैं।

ASUS ROG Phone 9 गीकबेंच लिस्टिंग

ASUS ROG Phone 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस