ASUS Vivobook S14 Flip : स्टाइलिश और स्मार्ट लैपटॉप

आज जब आप प्रोडक्टिव लैपटॉप लेने का प्लान करते हैं, तो कोशिश ऐसे डिवाइस ही होती है जो न सिर्फ परफॉर्मेंस में बेहतर हो, बल्कि स्टाइल भी कमाल का हो। यही वजह है कि आज बजट और मिड बजट सेगमेंट के लैपटॉप भी स्टाइलिश हो गए हैं। हाल में हमारे पास ASUS Vivobook S14 Flip लैपटॉप आया और यह डिवाइस वास्तव में काफी स्टाइलिश है। हालांकि हमारे पास जब यह रिव्यू के लिए आया तो हमने इसके स्टाइल के साथ ही परफॉर्मेंस को भी बारीकी से परखा, ताकि आप यह जान सकें कि डिवाइस खरीदारी के लायक है या नहीं। शुरुआत डिजाइन से करते हैं…
डिजाइन और डिस्प्ले
ASUS Vivobook S14 Flip डिजाइन की बात करें, तो यह पहली ही नजर में आपको पसंद आ जाता है। यह स्लिम और हल्का लैपटॉप है जिसे कैरी करना काफी आसान है। लैपटॉप को जब देखते हैं, तो बॉडी पर कहीं भी भारी-भरकम डिजाइन नहीं मिलेगा। बाईं ओर असूस वीवोबुक का लोगो मिलेगा जो बॉडी के कलर का ही है। ऐसे में लोगो बॉडी से ज्यादा अलग नहीं दिखाई देता है।
वैसे तो इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, लेकिन देखने में मेटल का अहसास कराता है। बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है और आपको प्रीमियम लैपटॉप का अहसास होता है। प्लास्टिक बॉडी के बावजूद बॉडी फ्लेक्स नहीं करती है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह लैपटॉप मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD-810H) सर्टिफाइड है। नीचे पैनल में रबर फीट दिए गए हैं, ऐसे में सर्फेस पर इसे अच्छी ग्रिप मिलती है और टेबल से यह खिसकता नहीं है। वहीं इस रबर फीट की वजह से सर्फेस से थोड़ा ऊपर होता है। ऐसे में वेंट सही रहता है और लैपटॉप गर्म नहीं होता है।
वहीं फ्रंट में पर भी कीबोर्ड के पास चार रबर टीप हैं, जो कवर को बंद करने में पर स्क्रीन को कीपैड से टच होने नहीं देते और स्क्रीन पर कीबोर्ड के दाग नहीं होते हैं।
ASUS Vivobook S14 Flip नाम से ही स्पष्ट है कि यह फोल्डेबल डिवाइस है। इसकी स्क्रीन को आप 180 डिग्री तक फोल्ड कर सकते हैं। हालांकि कवर थोड़ा सख्त है और एक हाथ से आप इसे उठा नहीं सकते, लेकिन हिंज काफी अच्छा है और आप इसे लैपटॉप और टैबलेट किसी भी तरह से उपयोग कर सकते हैं। कुल मिलाकर, डिजाइन के बारे में कहें तो आपको पसंद आएगा और इसका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम का है, जो काफी अच्छा है। आप लंबे समय तक इसे अपने बैकपैक में लेकर घूम सकते हैं थकावट नहीं होगी।
डिस्प्ले की बात करें, तो कंपनी ने इेस 14 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है। यह लैपटॉप 1920 x 1200 पिक्सल के WUXGA स्क्रीन के साथ आता है। इसमें आपको 16:10 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो के साथ 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसके अलावा, 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
डिस्प्ले की अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें टच स्क्रीन का सपोर्ट है कंपनी ने नैनोऐज टचस्क्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है और वास्तव में टच रिस्पॉन्स काफी अच्छा है। इसके साथ ही लैपटॉप में स्टायलस का सपोर्ट है और यह बॉक्स के साथ ही दिया गया है। वहीं उसका उपयोग भी काफी बेहतर है। आपको बिल्कुल पेंसिल का अहसास कराता है।
डिस्प्ले की अच्छी बात यह भी कही जा सकती है कि इसमें साइड बेजल काफी कम है, ऐसे में इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट हो जाता है। इसमें 85 प्रतिशत तक की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। ऐसे में फ्रंट में आपको सिर्फ स्क्रीन ही दिखाई पड़ता है। वैसे तो डिस्प्ले अच्छा है, लेकिन थोड़ी कमी तो कह सकते हैं कि कंपनी ने आईपीएस पैनल का उपयोग किया है। अगर एमोलेड होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। वैसे तो ब्राइटनेस अच्छी है, लेकिन 500 निट्स के आस-पास होता तो और भी मजा आता।
वहीं अच्छी बात यह कह सकते हैं कि स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass की कोटिंग मिल जाती है। ऐसे में आप स्टायलस का उपयोग करें या फिर उंगलियों का स्क्रीन पर स्क्रैच लगने खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही डिस्प्ले TÜV Rheinland सर्टिफाइड है, जो आखों को हानिकारक ब्लू लाइट से बचाते हैं। उपयोग के दौरान हमने यह भी पाया कि स्क्रीन पर उंगलियों के निशान कम पड़ रहे थे जो कि अच्छी बात कही जा सकती है।
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स
पोर्ट्स की बात करें तो दाईं ओर यूएसबी टाइप-ए 3.2 जेन 2 दिया गया है। वहीं बाईं ओर दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट 3.2 जेनरेशन के साथ एक यूएसबी टाइप-ए 2.0 जेन 1, एचडीएमआई पोर्ट 2.1 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिल जाता है। यूएसबी टाइप-सी का उपयोग आप पावर डिलीवरी, डिस्प्ले आउटपुट और डाटा ट्रांसफर के लिए कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो आपको लगभग सभी आधुनिक कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिल जाते हैं।
वहीं वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें वाईफाई 2.5 गीगाहर्ट्ज के साथ वाईफाई 5 गीगाहर्ट्ज और वाईफाई 6ई का भी सपोर्ट मिल जाता है। हालांकि यहां थोड़ी कमी कह सकते हैं कि वाईफाई 7 सपोर्ट नहीं है। यह वाईफाई का सबसे लेटेस्ट वर्जन है और इस रेंज के कई लैपटॉप्स में उपलब्ध भी हो चुका है। ऐसे में थोड़ी कमी तो कह सकते हैं।
परफॉर्मेंस
इसमें कोई शक नहीं कि स्टाइल के मामले में ASUS Vivobook S14 Flip एक बेजोड़ लैपटॉप है। परंतु यदि आप 60 हजार रुपये के आस-पास खर्च करते हैं तो यह भी चाहेंगे कि परफॉर्मेंस अच्छा हो। ऐसे में हमने इस लैपटॉप को कई पैमानों पर टेस्ट किया जहां रिजल्ट ठीक था। इसे बेस्ट तो नहीं कह सकते, लेकिन ऐसा नहीं था कि यह बहुत पीछे हो।
यह लैपटॉप Intel Core i5-13420H मदरबोर्ड के साथ आता है, जहां आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसमें 4 परफॉर्मेंस कोर हैं जो 4.60 GHz क्लॉक स्पीड के मैक्स टर्बो फ्रीक्वेंसी सपोर्ट करते हैं। वहीं इसमें आपको 4 इफिशिएंसी कोर मिल जाते हैं, जो 3.40 GHz क्लॉक स्पीड तक सपोर्ट करते हैं। इन सबके साथ आपको 12 MB का कैशे मैमोरी मिलता है, जो डेली यूज के दौरान का काम को आसान करता है।
लैपटॉप में 16GB की रैम मैमोरी दी गई है और कंपनी ने DDR4 रैम का उपयोग किया है। इसके साथ ही 512GB की स्टोरेज उपलब्ध है। कंपनी ने Gen 4 स्टोरेज का उपयोग किया है, जो फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए जाना जाता है।
यह चिपसेट 45 वाट के बेस पावर के साथ 115 वाट मैक्स टर्बो सपोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने 35 वाट मिनिमम पावर का भरोसा दिया है।
अपने लैपटॉप रिव्यू के दौरान हमने इस पर सिनेबैंच टेस्ट किया जो प्रोसेसर के सिंगल कोर टेस्ट और मल्टीकोर टेस्ट रिजल्ट को बताता है। यह लैपटॉप Cinebench R24 MT पर 506 का स्कोर करने में सफल रहा। वहीं Cinebench R24 ST में यह 101 का गया। इसके अलावा, Cinebench R23 MT में यह डिवाइस 8548 तक का स्कोर पाने में सफल रहा और Cinebench R23 ST में यह 1684 तक का स्कोर कर पाया।
प्रोसेसर बेंचमार्क में हमने इसमें Geek Bench 6 सिंगल कोर और मल्टी कोर के साथ Geek Bench OpenCL और Geek Bench Vulcan टेस्ट भी किया, जहां यह डिवाइस क्रमश: 2257, 7850, 9575 और 11116 तक का स्कोर करने में सफल रहा।
इंटेल के इस प्रोसेसर के मुकाबले यदि आप एएमडी रायजन 5 सीरीज के 5600 यू प्रोसेसर के स्कोर देखते हैं, तो इसी के आस पास मिलता है। वह प्रोसेसर भी Cinebench R24 MT में 8 हजार तक का स्कोर करता है।
हमने इस लैपटॉप पर 3DMark Time Spy Extreme और 3DMark Time Spy ग्राफिक्स बेंचमार्क भी रन किए जहां यह लैपटॉप 491 और 1072 तक का स्कोर कर पाया। वहीं 3DMark Fire Strike Ultra में 690, 3DMark Fire Strike Extreme में 1331, 3DMark Fire Strike में 2875 और 3DMark Night Raid में यह 12301 तक के स्कोर तक गया, जो कि अच्छा है।
लैपटॉप डेली यूज में कई तरह के काम करता है और इस काम को वह संभालने में कितना सक्षम है, यह पीसी मार्क टेस्ट से पता चलता है। हमने असूस के इस लैपटॉप में PCMark 10 टेस्ट किया, जहां यह 5444 तक का स्कोर कर पाया। वहीं PCMark 10 Extended पर यह डिवाइस 4560 तक का स्कोर कर पाया।
यह मीडियोकर प्रोसेसर है जो डेली यूज में अच्छा है। इसमें थोड़ी बहुत गेमिंग तो कर सकते हैं लेकिन हैवी गेमिंग के लिए नहीं बना है।
सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर की बात करें तो कंपनी ने इसे कुछ खास फीचर्स के साथ पेश किया है जहां से पहले ScreenXpert 3.0 की बात करते हैं। इसमें आप बस एक टच से App Switcher, App Navigator और Camera & Microphone Switcher जैसी सेवाएं ले सकते हैं। ये सारे फीचर्स आपको MyASUS के अंदर मिलेंगे।
इन सबके अलावा, लैपटॉप में मोबाइल और पीसी का बेहतर इंटीग्रेशन मिलेगा जहां किसी फाइल को बस ड्रैग और ड्रॉप किसी फोन से पीसी और पीसी से फोन व दूसरे पीसी में ट्रांसफर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो अपने लैपटॉप से बस एक टच में यूआरएल को फोन में शेयर कर सकते हैं।
आज लैपटॉप में काम करते वक्त लोग फोन से कॉल रिसीव नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में असूस ने इसके लिए खास फीचर दिया है, जहां अपने फोन कॉल को आप पीसी के हैंडफ्री या स्पीकर पर रिसीव कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इस लैपटॉप से ही अपने फोन के कॉन्टैक्ट को पीसी से एक्सेस कर सकते हैं और उसे अपने लैपटॉप से ही फोन कॉल कर सकते हैं। वास्तव में यह सिंक काफी बेहतर है।
वहीं शेयर्ड कैम भी आपको काफी मजेदार लगेगा। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि लैपटॉप के कैमरे से हाईरेंज वीडियो कॉल नहीं हो पाता है। ऐसे में आप इस लैपटॉप को कनेक्ट कर आप अपने फोन से वीडियो हाई रिजॉल्यूशन में वीडियो कॉल कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, आप लैपटॉप से दूर रहकर भी अपने मोबाइल से ही पीसी के सारे फाइल और डाटा को एक्सेस कर पाएंगे।
रही बात ओएस की तो ASUS Vivobook S 14 Flip विंडोज होम 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसे साथ आपको माइक्रोसॉफ्ट 365 बेसिक एक साल के लिए फ्री में मिलता है। इसके साथ कंपनी बंडल में 100 क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है। सबसे खास बात की लैपटॉप में आपको ऑफिस होम 2024 लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ मुफ्त में मिल रहा है।
कैमरा और कीबोर्ड
ASUS Vivobook S14 Flip में आपको FHD वेबकैम मिलता है, जो 3D नॉइज-रिडक्शन के साथ आता है यानी कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिना किसी बाहरी बाधा के बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर आवाज में बात कर पाएंगे। प्राइवेसी के लिए कंपनी ने वेबकैम शील्ड भी दिया है, जिसे स्लाइड कर कैमरे को मैनुअली बंद कर सकते हैं। हालांकि मुझे सबसे अच्छा इसका ब्लर और जूम फीचर लगा जहां यह सब्जेक्ट थोड़ा दूर होने पर ऑटो जूम करता है। वहीं बैकग्राउंड ब्लर वीडियो कॉलिंग के दौरान एकाग्रता को बनाए रखता है। एक बात बहुत अच्छी लगी कि इसमें कंपनी ने AI Noise-Canceling फीचर दिया है जो अनचाहे साउंड को बारह रोक देता है।
कैमरे के साथ ही ऑडियो की भी बात कर लेते हैं। यह लैपटॉप Harman Kardon ट्यून्ड है। साथ में, आपको Dolby Atmos सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इसे डुअल स्पीकर्स के साथ पेश किया है। रही बात साउंड क्वालिटी की तो काफी अच्छी है और तेज भी है। ऐसे में यदि आप वीडियो स्ट्रीम कर रहे हैं या फिर म्यूजिक सुन हरे हैं, तो स्पीकर की आवाज भी आपको अच्छा अनुभव कराएगी। इसमें Smart Amp तकनीक है और इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 3.5x ज्यादा वॉल्यूम प्रदान करने में सक्षम है। हालांकि थोड़ा फर्क तो लगा लेकिन बहुत ज्यादा का अंतर नहीं था।
ASUS Vivobook S14 Flip में कंपनी ने ErgoSense कीबोर्ड दिया है, जो उपयोग में काफी अच्छे हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि हर की के बीच में अच्छी दूरी है जिससे कि उंगुलियां आराम से चलती हैं। कीपैड में बटन का साइज 19.05 mm है, जो साधारण कॉम्पैक्ट लैपटॉप के मुकाबले काफी बड़े हैं। इसके साथ ही इसमें बैकलाइट भी है जिससे कि आप अंधेरे में भी आसानी से टाइप कर पाएं।
इसमें आपको 0.2 mm की डिश-आकार की इंडेंटेशन और 1.4 mm का की ट्रैवल है मिलता है, जो आपको मकैनिकल की बोर्ड का अहसास करता है।
इसके साथ ही डेडिकेटेड हॉटकीज भी दिए गए हैं जिनसे आप स्क्रीन कैप्चर, वेबकैम ऑन/ऑफ या सिस्टम लॉक से फीचर्स को एक क्लिक में एक्सेस कर पाएंगे। इसके टच पैड का आकार भी काफी बड़ा है। ऐसे में और आस-पास जगह भी मिल जाता जिससे हथेली को काफी आराम मिलता है। कंपनी ने 126.9 x 82 mm का टच पैड दिया है जो मल्टी जेस्टचर सपोर्ट करता है।
बैटरी
सब कुछ देखने के बाद बात आती है बैटरी की तो बता दूं कि ASUS Vivobook S14 Flip को कंपनी ने 50 WHr की बैटरी के साथ पेश किया है और इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। स्लिम और फ्लिप डिवाइस होने की वजह से इसकी बैटरी कैपेसिटी ठीक कही जाएगी, लेकिन प्राइस रेंज में बेस्ट नहीं कहेंगे। हालांकि हमारे टेस्ट में बैटरी रन टाइम 6 घंटा 49 मिनट तक गया, जो कि अच्छा है और एक दिन आराम से निकालने में सक्षम है।
निष्कर्ष
निष्कर्ष से पहले इस लैपटॉप के प्राइस की बात कर लेते हैं। भारतीय बाजार में ASUS Vivobook S14 Flip की कीमत 60 हजार रुपये के आस पास है। प्राइस के हिसाब से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखें तो अच्छा लगेगा। स्लिम डिजाइन, 360 डिग्री फ्लिप स्टाइल, बेजल लेस डिस्प्ले और एक हल्का और स्टाइलिश लैपटॉप है। वहीं क्वालिटी भी अच्छी है। इस प्राइस रेंज में इस लैपटॉप के स्टाइल को मैच करना थोड़ा मुश्किल है।
वहीं दूसरी ओर यह भी कहूंगा कि यदि आप प्रोडक्टिविटी के हिसाब से ले रहे हैं, जैसे- ऑफिस के छोटे-मोटे काम हों या स्टूडेंट हैं, जो मल्टीटास्किंग के साथ डेली रूटीन के काम कर रहे हैं, तो यह लैपटॉप सही है। परंतु यदि आप गेमिंग या वीडियो एडिटिंग के लिए इसे ले रहे हैं, तो फिर आपके काम का नहीं है, क्योंकि यह Intel Core i5-13420H प्रोसेसर के साथ आता है जो गेमिंग के लिए नहीं है। वहीं इसमें आपको डेडीकेटेड ग्राफिक्स कार्ड भी नहीं मिलेगा।