
ASUS 6 फरवरी को ग्लोबल बाजारों में Zenfone 12 Ultra लॉन्च करने के लिए तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने आगामी डिवाइस का एक और टीजर शेयर किया है। इसमें हमें स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिली है। आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ASUS Zenfone 12 Ultra का डिजाइन
- कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि ASUS Zenfone 12 Ultra में Zenfone 11 Ultra जैसा ही डिस्प्ले होगा। हालाँकि, इसमें अपने पिछले मॉडल की तुलना में पतले बेजेल्स होंगे। इसमें ऊपर की तरफ सेंटर-स्टैक्ड पंच-होल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होगा।
We’ve given Zenfone 12 Ultra a makeover! Get ready to experience the perfect blend of style and technology.
Stay tuned for the new look on February 6 at 14.30 (GMT+8). #Zenfone12Ultra #AISnapinStyle pic.twitter.com/gJemEB7FZ7
— ASUS (@ASUS) January 26, 2025
- बता दें कि ASUS Zenfone 12 Ultra, Zenfone 11 Ultra का सक्सेसर बनने वाला है। जिसे पिछले साल मार्च में ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लाया गया था।
- पोस्ट में ASUS ने लिखा है कि Zenfone 12 Ultra में बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही इमेज पर ‘Coming Soon’ शब्दों में ‘O’ अक्षर को हाइलाइट किया गया है, जो इस बात का संकेत है कि इस आगामी स्मार्टफोन में नया डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। इसके अलावा ASUS ने Zenfone 12 Ultra के डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
ASUS Zenfone 12 Ultra डिटेल्स (संभावित)
ASUS Zenfone 12 Ultra को हाल ही में Geekbench पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 16GB रैम मिलेगी और यह ZenUI स्किन के साथ Android 15 मोबाइल OS पर चलेगा।
फोन में एड्रेनो 830 जीपीयू भी होगा, जो जेनफोन 12 अल्ट्रा के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) द्वारा संचालित होने की ओर इशारा करता है।
फिलहाल हमें Zenfone 12 Ultra के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। हालांकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोन में ASUS ROG Phone 9 जैसे स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। इसका मतलब है कि Zenfone 12 Ultra में 5,800mAh की बैटरी के साथ 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल-सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। आगे की तरफ, इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है।
यह ध्यान देने योग्य है कि ASUS ने Zenfone 11 Ultra को भारत में नहीं उतारा है। उम्मीद है कि Zenfone 12 Ultra के साथ भी यही ट्रेंड अपनाया जाएगा।










