ASUS Zenfone 12 Ultra का डिजाइन टीजर ब्रांड ने किया शेयर, 6 फरवरी को होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/asus-zenfone-12-ultra-design-teased-ahead-of-6-february-launch.jpg
Highlights

ASUS 6 फरवरी को ग्लोबल बाजारों में Zenfone 12 Ultra लॉन्च करने के लिए तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने आगामी डिवाइस का एक और टीजर शेयर किया है। इसमें हमें स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिली है। आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

ASUS Zenfone 12 Ultra का डिजाइन

ASUS Zenfone 12 Ultra डिटेल्स (संभावित)

ASUS Zenfone 12 Ultra को हाल ही में Geekbench पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 16GB रैम मिलेगी और यह ZenUI स्किन के साथ Android 15 मोबाइल OS पर चलेगा।

फोन में एड्रेनो 830 जीपीयू भी होगा, जो जेनफोन 12 अल्ट्रा के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) द्वारा संचालित होने की ओर इशारा करता है।

फिलहाल हमें Zenfone 12 Ultra के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। हालांकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोन में ASUS ROG Phone 9 जैसे स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। इसका मतलब है कि Zenfone 12 Ultra में 5,800mAh की बैटरी के साथ 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल-सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। आगे की तरफ, इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है।

यह ध्यान देने योग्य है कि ASUS ने Zenfone 11 Ultra को भारत में नहीं उतारा है। उम्मीद है कि Zenfone 12 Ultra के साथ भी यही ट्रेंड अपनाया जाएगा।