ASUS Zenfone 12 Ultra के लेटेस्ट टीजर में डिजाइन और AI फीचर्स आए सामने, जानें क्या मिलेगा खास

Join Us icon
Highlights

  • ASUS Zenfone 12 सीरीज का लॉन्च 6 फरवरी को होने वाला है।
  • फोन की गीकबेंच लिस्टिंग में 16GB रैम दिखाई गई है।
  • ASUS Zenfone 12 Ultra के टीजर पोस्ट में #AISnapInStyle का कैप्शन है।

कुछ दिनों पहले फोन के लॉन्च और डिजाइन को टीज करने के बाद ASUS Zenfone 12 Ultra को कंपनी के X हैंडल पर एक नए वीडियो के जरिए फिर से दिखाया गया है। Zenfone 12 Ultra, पिछले साल मार्च में लॉन्च किए गए Zenfone 11 Ultra का फ्लैगशिप सक्सेसर होगा। इस बार Zenfone 12 सीरीज का लॉन्च एक महीने पहले यानी 6 फरवरी को निर्धारित किया गया है। आइए, आगे लेटेस्ट टीजर और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ASUS Zenfone 12 Ultra का डिजाइन टीजर

ASUS ने X.com पर 15 सेकंड की एक क्लिप पोस्ट की है, जिसमें फोन का फ्रंट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक साइड दिखाया गया है।

टीजर की डिटेल्स:

  • ASUS ने अपने पिछले फोन की तरह इस फोन में भी 3.5mm ऑडियो जैक का इस्तेमाल जारी रखा है। प्रीमियम डिवाइस में जैक देखना अच्छा है। वायर के जरिए ऑडियो को वायरलेस सॉल्यूशन की तुलना में बेहतर क्वालिटी और अनकंप्रेस माना जाता है।
  • हम AI-आधारित ट्रांसक्रिप्शन/ट्रांसलेशन फीचर देख सकते हैं। यहां तक ​​कि टीजर पोस्ट में #AISnapInStyle का कैप्शन भी है।

डिस्प्ले एकसमान संकीर्ण बेजेल्स के साथ सपाट दिखता है यह अपने पूर्व मॉडल की तुलना में पतला है। सेल्फी स्नैपर एक सेंटर में कटआउट के अंदर दिया गया है। फोन में चमकदार साइड फ्रेम के साथ सियान जैसा रंग है। रियर कैमरा फ्रेम भी इसी चमक को शेयर करता है। यह कैमरा आइलैंड काफी बाहर की ओर निकला हुआ दिखाई देता है। कैमरा पैनल का वास्तविक रूप अभी तक सामने नहीं आया है। यह फिर से डिजाइन किया हुआ लग सकता है।

ASUS Zenfone 12 Ultra डिटेल्स (संभावित)

  • प्रोसेसर: फ्लैगशिप फोन होने के नाते Zenfone 12 Ultra में Adreno 830 GPU के साथ Snapdragon 8 Elite SoC हो सकता है। यह चिप Zenfone 11 Ultra में मौजूद Snapdragon 8 Gen 3 से कहीं ज्यादा पावरफुल है।
  • मेमोरी: फोन की गीकबेंच लिस्टिंग में 16GB रैम दिखाई गई है। लेकिन दूसरे विकल्प भी हो सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर: फोन Android 15 के साथ आ सकता है। पिछले वर्जन में 2 साल तक अपडेट दिए गए थे। जबकि देखना होगा कि ASUS इस मामले में कुछ सुधार करता है या नहीं।
  • डिस्प्ले: आगे की तरफ हमें 6.78-इंच FHD+ AMOLED पैनल मिलने की उम्मीद है।
  • बैटरी: डिवाइस में 5,800mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • कैमरे: मोबाइल के बैक पैनल पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और फोकस ट्रैकिंग के साथ 50MP+13MP+5MP का ट्रिपल हो सकता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

चूंकि जेनफोन 11 अल्ट्रा भारत में लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि सक्सेसर भी इंडिया में नहीं आएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here