6 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होगा ASUS Zenfone 12 Ultra, देखें इस दमदार फोन का टीजर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/asus-zenfone-12-ultra-launch-date-specs.jpg
Highlights

ASUS ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि अगली पीढ़ी का Zenfone अगले महीने लॉन्च होने वाला है। आगामी डिवाइस का नाम Zenfone 12 Ultra होगा। ताइवानी ब्रांड ने इसका पिछला मॉडल पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था। इसलिए, पिछले मॉडल की तुलना में यह एक महीने पहले आ रहा है। बता दें कि पिछले साल ASUS ने Zenfone 11 Ultra के साथ कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर को छोड़ दिया था। वहीं, आने वाले डिवाइस के साथ भी यही पैटर्न अपनाया जा सकता है।

ASUS Zenfone 12 Ultra लॉन्च डेट (कंफर्म)

Zenfone 12 Ultra के बाकी विवरण फिलहाल एक रहस्य बने हुए हैं। उम्मीद है कि ASUS लॉन्च इवेंट से पहले आने वाले हफ्तों में और भी टीजर शेयर करेगा। पिछले साल नवंबर में हमने रिपोर्ट किया था कि यह डिवाइस Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इससे पहले डिवाइस IMEI डेटाबेस पर भी स्पॉट हुआ था।

याद दिला दें कि ASUS Zenfone 11 Ultra, ROG Phone 8 का थोड़ा रीब्रांडेड वर्जन है। इसलिए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Zenfone 12 Ultra में भी वही स्पेक्स और फीचर्स होंगे जो ROG Phone 9 में थे जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है। आप यहां पूरे स्पेक्स देख सकते हैं।

ASUS Zenfone 11 Ultra को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। जबकि ASUS ROG Phone 8 Pro को पिछले साल जनवरी में 94,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।