
Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम का भारत में फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह गेम पबजी मोबाइल का इंडिया वेरिएंट है, जो फिलहाल गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple Store) पर मौजूद नहीं है। ऐप स्टोर में मौजूद न होने के चलते BGMI को बैन के बाद से ही अपडेट नहीं मिला है। वहीं ग्लोबल वेरिएंट PUBG Mobile के लिए कंपनी दूसरे अपडेट को रिलीज करने की तैयारी कर रही है। PUBG Mobile के लिए कंपनी ने सिंतबर में 2.2 अपडेट रोलआउट किया था। वहीं इन दिनों क्राफ्टन पबजी मोबाइल के लिए 2.3 अपडेट को रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहा है। वहीं दूसरी ओर Battlegrounds Mobile India गेम अभी भी 2.1 वर्जन पर रन करता है। इन सब के बीच में इंटरनेट पर BGMI 2.3 अपडेट के डाउनलोड लिंक उपलब्ध हैं। आज हम इन डाउनलोड लिंक का फैक्ट चैक करेंगे।
BGMI 2.3 अपडेट का सच
जब PUBG Mobile को 2.2.0 वर्जन का अपडेट मिला था तो कुछ वेबसाइट में BGMI 2.2 वर्जन डाउनलोड लिंक और रिलीज डेट से जुड़े लिंक देखने को मिले थे। जबकि क्राफ्टन ने बीजीएमआई के लिए अब तक कोई अपडेट जानकारी नहीं किया है। ठीक ऐसे ही BGMI 2.3 लॉन्च डेट और डाउनलोड लिंक भी बहुत सारे वेबसाइट में देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि यह गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस गेम के लिए क्राफ्टन ने कोई अपडेट जारी नहीं किया है। ऐसे में हमारी सलाह है कि BGMI फ़ैन्स को इन फेक लिंक से दूर रहना चाहिए।
Go for gold; the Global Chicken Cup is here! ?
Have you dropped into the Football Carnival? Let us know your thoughts in the comments.
? https://t.co/iIm4VzERI9#PUBGMOBILE #LIONELMESSI #PUBGMxMESSI #PUBGMC3S9 #GLOBALCHICKENCUP #GOGOALGOLD pic.twitter.com/LgBgpxY2So
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) November 17, 2022
क्या रंग लाए वापसी को कोशिश
Battlegrounds Mobile India फैन्स के लिए क्राफ्टन ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि वह गेम की भारत में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहा है। इसके साथ ही क्राफ्टन ने बताया कि वह इंडियन गेमिंग मार्केट में निवेश की तैयारी भी कर रहा है। क्राफ्टन गेम की वापसी के लिए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेकनोलॉजी मंत्रालय से लगातार मीटिंग कर रहा है। वहीं उसने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में भी गेमर्स के लिए कुछ ब्लॉक पब्लिश किए हैं।
संभव है कि कुछ समय में यह गेम भारत में वापसी कर जाएं। क्योंकि BGMI की तरह ही VLC मीडिया प्लेयर पर भारतीय यूज़र्स का डेटा चाइनीज़ सर्वर में ट्रांसफ़र करने के आरोप लगे थे। इस ऐप पर भारत सरकार ने फ़रवरी में बैन लगा दिया था। अब कुछ दिनों पहले ही VLC की इंडिया में वापसी हो चुकी है। ऐसे में संभव है कि BGMI गेम से भी कंपनी पर्दा उठा सकती है।









