Battlegrounds Mobile India Lite भारत में कब होगा लॉन्च, जानें एक-एक डिटेल

Krafton ने भारत में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite के बैन होने के बाद से Battlegrounds Mobile India यानी BGMI को लॉन्च किया था।

Join Us icon

बैटल रोयाल गेम फैन्स भारत में बेसब्री से Battlegrounds Mobile India Lite का इंतजार कर रहे हैं। BGMI बैन होने के बाद से फैन्स को उम्मीद है कि अगर कंपनी BGMI Lite को भारत में पेश करेगी तो देर-सबेर BGMI की वापसी भारत में तय है। Battlegrounds Mobile India पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) का इंडिया वेरिएंट है। इस गेम के डेपलपर Krafton बीजीएमआई को भारत में फिर से लॉन्च करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है।

Krafton ने भारत में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite के बैन होने के बाद से Battlegrounds Mobile India यानी BGMI को लॉन्च किया था। इस गेम को इंडिया में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने काफी मार्केट रिसर्च की थी और इंडियन ऑडियंस के मुताबिक गेम को डिजाइन किया था। इस सर्वे में भारत में कई सारे यूजर्स ने डेवलपर्स से डिमांड की थी कि वे गेम का लाइट वर्जन लेकर आएंगे। इस बैटल रोयाल गेम के लाइट वर्जन का लंबे समय से इंतजार किया जा सकता है।

2 lakh 76 thousand fraud from father bank account to upgrade upper level weapon in bgmi mobile game

लो वर्जन गेम

Battlegrounds Mobile India Lite गेम भी PUBG Mobile Lite का इंडिया वर्जन होगा। पबजी मोबाइल लाइट के भी इंडिया में काफी फैन्स थे। Battlegrounds Mobile India के लॉन्च के साथ ही यूजर्स लाइट वर्जन की मांग कर रहे थे।

BGMI BAN IN INDIA PUBG Mobile CHINA LINK
Image Credit: heapooh

Battlegrounds Mobile India ने लॉन्च के साथ ही बैटल रोयाल गेम फैन्स के बीच में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। इस गेम में क्वालिटी ग्राफिक्स यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। हाई क्वालिटी के चलते बड़ी संख्या में यूजर्स सामान्य स्मार्टफोन में इस गेम को अच्छे से नहीं खेल पाते हैं। यहीं कारण है कि भारत में इसके लाइट वर्जन की लॉन्च के साथ से ही मांग हो रही है।

वापसी की कोशिश

पॉपुलर मोबाइल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) के बैन के बाद से इसकी वापसी का सभी को इंतजार है। सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा और डाटा प्राइवेसी के चलते इस गेम पर बैन लगाया है। रिपोर्ट्स की माने तो गेम के डेवलपर्स गेम के सर्वर को बदल रहे हैं, जिससे गेम की वापसी तय हो सके। कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि यह गेम अक्टूबर के मध्य या फिर नवबर में वापसी कर सकती है। बहुत जल्द इसे लेकर कंपनी ऐलान कर सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here