
स्मार्टफोन आज की तारीख में लोगों के लिए एक जरूरी अंग की तरह हो गया है। एक ऐसा अंग जिससे आम लोग वीडियो देखने, न्यूज देखने, गाने सुनने, गेम खेलने के साथ अपना मनोरंजन करते हैं वहीं कई बड़े प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, इंजीनियर आदि कहीं से भी किसी भी समय अपना काम आसानी से कर सकते हैं। कोरोना के इस दौर में जहां कई डॉक्टर और मरीज इसी स्मार्टफोन के जरिए सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे भी अपना इलाज करा सके वहीं स्कूल-कोचिंग बंद रहने के बाद भी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख पाए। हालांकि स्मार्टफोन जितना उपयोगी है उतना ही इसका अधिकतम एक दिन का बैटरी बैकअप लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल में डालता है। खासतौर पर तब जब आप कहीं लंबे सफर पर निकल रहे हों। ऐसे में आपकी चिंता को दूर करता है एक बढ़िया पॉवर बैंक। तो हम आपको बता रहे हैं 10,000mAh की क्षमता वाले कुछ ऐसे ही पॉवर बैंक के बारे में-
बेस्ट पावरबैंक
1. क्रोमा 18W फास्ट चार्ज पावर बैंक
क्रोमा का फास्ट चार्ज पावर बैंक 18W फास्ट चार्ज पावर डिलिवरी के साथ आता है। इस पावरबैंक में 10000mAh लिथियम पॉलीमर पावर बैंक दिया गया है जो एल्यूमिनियम चैसिस के साथ आता है। यह मेड इन इंडिया पावर बैंक टाइप सी यूएसबी केबल के साथ आता है। इस पावर बैंक के साथ कंपनी 18 महीने की वारंटी ऑफर करती है। इस पावर बैंक में एक USB-A पोर्ट आउटलेट सपोर्ट के साथ दिया है जिसमें 10W आउटपुट, दो यूएसबी पोर्ट और टाइप सी पोर्ट दिया गया है जो 18W का आउटपुट करता है।
2. एमआई पॉवर बैंक 3i
एमआई कंपनी भी स्मार्टफोन के मामले में जानी पहचानी कंपनी है। इसका पॉवर बैंक 3i भी 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें ड्युअल यूएसबी इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं। यह पॉवर बैंक भी 12 लेयर चिप प्रॉटेक्शन के साथ आता है। इसमें माइक्रो यूएसबी और टाइप सी इनपुट पोर्ट दिए गए हैं। 3i पॉवर बैंक एल्युमिनियम केसिंग के साथ आता है। यह पॉवर बैंक 1,149 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
3. URBN 10000 mAh पावर बैंक
URBN 1000mAh पॉवर बैंक डिजाइन में पतला होने के साथ ही वजन में भी हल्का है। यह मेड इन इंडिया पावर बैंक 3000mAh के फोन की बैटरी 2.4 बार चार्ज कर देता है। वहीं 4000mAh के फोन को 1.8 बार चार्ज करता है। इसके साथ ही डु्ल USB आउटपुट 2.4 Amp 5V फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। इसमें दिया गया एलईडी बैटरी इंडीकेटर पॉवर बैंक की बची हुई बैटरी को दिखाता है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें शॉर्ट-सर्किट, ओवरचार्जिंग और ओवर डिस्चार्जिंग प्रॉटेक्शन दिया गया है। इस पॉवर बैंक को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
4. पोर्ट्रोनिक्स पावर प्रो
पोर्ट्रोनिक्स के 10,000mAh पॉवर बैंक में डुअल USB आउटपुट ऑफर के साथ आता है, जिससे एक साथ कई डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं। इस पावर बैंक में USB या Type-C सपोर्ट दिया गया है, जिसमें कोई भी डिवाइस चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक से 5V डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। यानी पावर बैंक से कैमरा, मोबाइल फोन, हेडफोन और दूसरे डिवाइसेस चार्ज किया जा सकता है।
5. रेडमी पॉवर बैंक
रेडमी की तरफ से आने वाले पॉवर बैंक में ड्युअल यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं जो 10 वॉट तक की टू-वे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इस पॉवर बैंक की मदद से आप 3,000 mAh की बैटरी वाले फोन को 2 बार से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं। यह पॉवर बैंक भी 12-लेयर सर्किट प्रॉटेक्शन के साथ आता है। इसमें एंटी-स्लिप टेक्सचर दिया गया है जिससे इसे पकड़ने में आसानी होती है। यह पॉवर बैंक माइक्रो यूएसबी और टाइप सी दोनों तरह के कनेक्शन को सपोर्ट करता है। यह 1099 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।



















