
स्मार्टफ़ोन के बढ़ते यूज और बड़ी डिस्प्ले में कॉन्टेंट कंज्यूम करने के चलते फ़ास्ट चार्जिंग एडेप्टर ज़रूरी गैजेट बन गए हैं। पिछले कुछ समय से स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन पर हम बहुत ज़्यादा वक़्त बींधने लगे हैं। ऐसे में हमें एक ऐसे चार्जिंग एडेप्टर की ज़रूरत होती है जो हमारे फ़ोन या टैब को जल्द से चार्ज कर दे। अगर आप भी एक बेहतर चार्जिंग एडेप्टर की तलाश में हैं तो हम आपके लिए अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कुछ बेहतरीन विकल्प (Best fast charging adaptors) लेकर आए हैं।
चार्जिंग एडेप्टर ख़रीदते वक़्त ध्यान देने वाली बातें –
सेफ्टी : चार्जर एडेप्टर ख़रीदते वक़्त हमें सेफ़्टी मेजर्स पर ख़ास देना चाहिए। चार्जर ख़रीदते वक़्त ओवरहीट प्रोटेक्शन, ओवर करंट, शॉर्ट सर्टिक और एंटी इंटरफिअरेन्स पर ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है।
चार्जिंग स्पीड और चार्जिंग स्टेंडर्ड : चार्जर एडेप्टर खरीदते वक्त इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए आपका फोन किस चार्जिंग स्टेंडर्ड को सपोर्ट करता है।
पोर्ट : चार्जर खरीदते वक्त पोर्ट पर खास ध्यान दें कि एडेप्टर पर कितने पोर्ट मौजूद हैं।
Best fast charging adaptors
1. Mi 27W चार्जर
Xiaomi ने स्मार्टफोन के साथ-साथ एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को अपग्रेड किया है। अगर आप फास्ट चार्जर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Mi 27W चार्जिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। शाओमी का यह चार्जर Qualcomm Quick Charge 3.0 स्टेंडर्ड सपोर्ट करता है। यह एडेप्टर नॉन-शाओमी स्मार्टफोन को भी तेजी से चार्ज करता है। इस चार्जर से स्मार्टफोन, टैबलेट और पावर बैंक चार्ज किए जा सकते हैं।
2. Portronics Adapto 22
Portronics Adapto 22 एडेप्टर ओवर करंट, शॉर्ट सर्टिक, ओवरहीट और एंटी इंटरफिअरेन्स जैसे प्रोटेशन के साथ आता है। चार्चर में डुअल USB पोर्ट दिया गया है जो एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इस चार्जर में एक पोर्ट USB 2.0 है जो Quick Charge 3.0 आउटपुट, दूसरा पोर्ट USB Type C पोर्ट है जो 18W PD चार्जिंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है।
3. Stuffcool Super Flash
Stuffcool इंडियन मार्केट में मौजूद एक बेहतर चार्जिंग डिवाइस है। यह प्रीमियम क्वालिटी का चार्जर है जो 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड ऑफर करता है। यह चार्जर OnePlus, Samsung, Oppo और Vivo जैसे स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए बेहतर चार्जर है। इस चार्जर की मदद से iPhone भी फास्ट स्पीड से चार्ज किए जा सकते हैं।
4. MYVN Turbo Power 15+
अगर आपके पास Motorola का फोन है और आप बेहतर फास्ट एडेप्टर की तलाश कर रहे हैं तो MYVN Turbo एडेप्टर आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। Turbo Power 15+ चार्जर Quick Charge 3.0 सपोर्ट करता है। इस चार्जर में ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन और थर्मल मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ आता है। इस चार्जर की मदद से किसी भी एंड्रॉयड और आईओएस या विंडोज डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।
5. URBN 20W
URBN 20W एडेप्टर बजट प्राइस में बेहतर ऑप्शन है। यह चार्जिंग डिवाइस 20W फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ आता है। इस चार्जिंग एडेप्टर में दो पोर्ट दिए गए हैं। इस चार्जर का सेकेंडरी पोर्ट 12W सपोर्ट करता है। यह चार्जर ओवर करंट, ओवर वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट और ओवर टेंप्रेचर के साथ आता है।















