स्टाइल, डिजाइन और फीचर्स में ये 5 Intel Evo लैपटॉप, एप्पल मैकबुक एयर से भी हैं बेस्ट

Intel® Evo™ लैपटॉप्स की इन्हीं खूबियों को देखते हुए हम आगे विंडोज 11 पर रन करने वाले ऐसे ही 5 शानदार लैपटॉप की एक पूरी लिस्ट तैयारी की है, जिन्हें देखकर आप वॉव ही कहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इन ऑप्शंस पर…।

Join Us icon

अगर आप एक दमदार लैपटॉप की तलाश में हैं, तो गारंटी से कह सकता हूं कि Intel® Evo™ आपकी इस जरूरत को पूरी करने में सक्षम है। ये लैपटॉप यूजर्स को पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ शानदार डिजाइन ऑफर करते हैं। इनके परफॉर्मेंस और स्टाइल को देखकर कहा जा सकता है कि ये मार्केट में मौजूद दूसरे किसी भी ब्रांड के प्रीमियम लैपटॉप को पछाड़ने का दम रखते हैं। Intel® Evo™ लैपटॉप्स की इन्हीं खूबियों को देखते हुए हम आगे Windiows 11 पर रन करने वाले ऐसे ही 5 शानदार लैपटॉप की एक पूरी लिस्ट तैयारी की है, जिन्हें देखकर आप वॉव ही कहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इन ऑप्शंस पर…

सबसे पहले आपको बता दें कि आगे दी गई सूची में मौजूद सभी लैपटॉप लेटेस्ट Intel® Evo™ प्लेटफॉर्म का हिस्सा हैं। इसके चलते ये प्रोडक्ट्स ताकतवर 13 जेनरेशन इंटेल कोर मोबाइल प्रोसेसर से लैस हैं जो Intel® Evo™ फीचर्स के साथ ही शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। इन प्रोसेसर्स में हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर तैयार 14 कोर्स हैं जो परफॉर्मेंस कोर (P-Core) और एफिशिएंट कोर (E-Core) से मिलकर बने हैं। ये कोर्स बैटरी इफिशन्सी को बनाए रखते हुए दमदार प्रदर्शन करते हैं। पी-कोर्स जहां रिसोर्स-इंटेंसिव टास्क को संभालते हैं, वहीं ई-कोर्स मल्टी-थ्रेडेड वर्कलोड्स तथा बैकग्रांउड टॉस्क को स्मूथ बनाए रखते हैं। कार्य व टॉस्क को संतुलित बनाने के लिए इंटेल थ्रेड डायरेक्टर बड़ी समझदारी से उचित कार्यों को उनसे सबंधित कोर्स तक पहुंचाने का काम करता है।

इन लैपटॉप्स में Intel® Evo™ की अन्य प्रमुख सुविधाएं भी मिलती हैं। इंस्टेंट वेक फीचर एक सेकंड से कम समय में लैपटॉप तुरंत स्लीप से ऑन कर देता है। 9.5 घंटे से भी अधिक बैकअप क्षमता वाली बैटरी के चलते पूरा दिन आप इन लैपटॉप पर काम किया जा सकता है। वहीं साथ ही इनकी फास्ट चार्जिंग तकनीक सिर्फ 30 मिनट में ही लैपटॉप को इतना चार्ज कर देती है कि यूजर आराम से 4 घंटे तक इनका इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी विकल्प बेहद शानदार हैं। इसमें वाई-फाई 6ई (गीग+) फीचर मौजूद है जो तेज और भरोसेमंद वायरलेस कनेक्शन प्रदान करता है। इन प्रोडक्ट्स में कम से कम एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट जरूर दिया गया है कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त सहूलियत प्रदान करता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इन लैपटॉप में Intel® Unison™ की फायदा भी मिलता है। इस फीचर के चलते अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है और मोबाइल पर आने वाली फोन कॉल, मैसेज तथा नोटिफिकेशन्स को लैपटॉप के जरिये ही रिसीव किया जा सकता है। इससे फोटोज़ व फाइल शेयर करने का एक्सेस भी मिलता है।Intel® Unison™ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस के लिए काम करता है जिससे उपभोक्ताओं को कई विकल्प चुनने की आजादी मिलती है।

Samsung Galaxy Book3 Pro

जो लोग किसी ऐसे लैपटॉप की तलाश में है जो हर पहलुओं पर खरा उतरे, तो उनके लिए Samsung Galaxy Book3 Pro बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। Intel® Evo™ लैपटॉप होने के चलते इसमें पहले ही ढ़ेर सारे प्री-लोडेड फीचर्स आ जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी लैपटॉम में दिया गया प्रोसेसर है। Samsung Galaxy Book3 Pro में 13th Gen Intel® Core™ i7-1360पी मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है जो 12-कोर और 16-थ्रेड्स के साथ बेमिसाल प्रदर्शन करता है। प्रोसेसर में 4 पी-कोर तथा 8 इ-कोर ​शामिल हैं, जिनके साथ यह 5.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। प्रोसेसर का साथ निभाने के लिए इसमें इंटिग्रेटेड Intel® Iris® Xe जीपीयू मौजूद है जो गेमिंग के साथ-साथ फोटो और वीडियो एडिटिंग की बुनियादि सुविधा भी प्रदान करता है। मैमोरी की बात करें तो इस लैपटॉम में 16जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 1टीबी एनवीएमई पीसीआईई एसएसडी स्टोरेज दी गई है जो स्मूथ प्रोसेसिंग तथा मल्टीटॉस्किंग सुनिश्चित करती है।

गैलेक्सी बुक3 प्रो में 16-इंच की डायनामिक एमोलेड 2एक्स 3के डब्ल्यूक्यूएक्सजीए+ डिस्प्ले दी गई है, जो वीडियो प्लेबैक में शानदार व्यूजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करती है। रही सही कसर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पूरी कर देती है जो स्मूथ व्यूजुअल क्वॉलिटी देती है। इसका असली मजा तब आएगा है जब आप कोई शूटिंग या रेसिंग गेम खेलेंगे। अटरेक्टिव एल्यूमिनियम बॉडी वाले इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.56किलोग्राम है जिसे पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ ही स्टाइलिश और शालीन लुक से लैस किया गया है।
यहां से खरीदें

HP Envy x360 OLED 13

यदि आप एप्पल मैकबुक जैसा कोई दूसरा ऑप्शन देख रहे हैं, तो फिर HP Envy x360 OLED 13 बेहतर विकल्प हो सकता है। Intel® Evo™ प्लेटफॉर्म बेस्ड यह लैपटॉप 12th Gen Intel® Core™ i7-1250U प्रोसेसर पर आधारित है, जो 10 कोर्स और 12 थ्रेड्स के साथ आता है। इस प्रोसेसर में आपको दो P-Cores और 8 E-Cores मिलते हैं, जो 4.7GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही 16GB की LPDDR4X रैम और 512GB की स्टोरेज मिल जाती है।

रही बात लैपटॉप के डिस्प्ले की तो कंपनी ने इसे 13.3-इंच की 2.8 के OLED पैनल के साथ पेश किया है, जो 2880×1800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। छोटी स्क्रीन की वजह से यह काफी लाइट वेट है और इसे कहीं भी कैरी करना आसान हो जाता है। इसके साथ ही यह डिवाइस 100 परसेंट DCI-P3 कलर स्पेस कवर करता है, जो कि काफी बेहतर कहा जा सकता है। HP Envy x360 OLED 13 को 360-डिग्री हिंज के साथ पेश किया गया है। ऐसे में आप इसके कवर को पीछे की ओर रोटेट कर टैबलेट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आप स्टायलस का उपयोग कर स्क्रीन पर ड्राइंग भी कर सकते हैं।
यहां से खरीदें

ASUS Zenbook 14 OLED (2023)

ASUS Zenbook 14 OLED (2023) एक और बढ़िया ऑप्शन है। जिस पर आप विचार कर सकते हैं, खासकर जब आप एक बढ़िया डिवाइस की तलाश में हैं। यह पतला और हल्का इंटेल ईवो लैपटॉप इंटेल कोर आई7-1360पी प्रोसेसर से लैस है जो 12 कोर और 16 थ्रेड का परफॉरमेंस देता है। इसमें चार पी-कोर और आठ ई-कोर शामिल हैं, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 5.0गीगाहर्ट्ज है। स्टोरेज के मामले में आपको 512जीबी स्टोरेज के साथ 16जीबी रैम दी गई है।

लैपटॉप 2.8के रिजॉल्यूशन वाले 14-इंच ओएलईडी पैनल के साथ आता है। यह 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गमट और पैनटोन मान्य को कवर करता है यही नहीं इसमें वीईएसए डिस्प्ले एचडीआर ट्रू ब्लैक 600 सपोर्ट भी है। इसे इंटेल आईरिस एक्सईआई जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। वहीं, डिवाइस केवल 16.9 मिमी मोटी है और इसका वजन 1.39 किलोग्राम है। कुल मिलकर यह एक प्रीमियम और हल्की डिवाइस है।
यहां से खरीदें

Lenovo Yoga 9i

Intel® Evo™ प्लेटफार्म पर बेस्ट लैपटॉप की बात आती है तो Lenovo Yoga 9i भी एक तगड़ा ऑप्शन है। इसमें यूजर्स को 14 इंच 4के ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में इंटेल का 13वीं पीढ़ी वाला प्रोसेसर लगा है। स्टोरेज के मामले में 16जीबी रैम+ 512जीबी इंटरनल एसएसडी स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस एआई इंजन ट्रू ब्लॉक प्राइवेसी शटर, 14 घंटे की बैटरी लाइफ, रैपिड चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।

खास बात यह है कि लैपटॉप के साथ लेनेवो डिजिटल पेन की सुविधा भी है, जिसकी मदद से आप डेली नोट्स बना सकते हैं। इसके साथ यह फोल्ड होने पर टैबलेट का भी काम कर सकता है। आखिर में अगर इसके वजन और थिकनेस की बात करें तो यह 14.8 एमएम थिक और 1.4 किलो का है।
यहां से खरीदें

Acer Swift Go

Intel® Evo™ प्लेटफार्म पर आधारित Acer Swift Go हर पहलू में एक शानदार लैपटॉप कहा जाएगा। यह लैपटॉप 13th Gen Intel® Core™ H-Series प्रोसेसर पर काम करता है, जो कि काफी स्मार्ट है। कंपनी ने इसे 14-इंच और 16-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें कंपनी ने ओएलईडी पैनल का उपयोग किया गया है, जहां आप वाइवरेंट और​ क्रिस्प कलर का अनुभव कर पाएंगे। इसके साथ ही लैपटॉप में टच स्क्रीन सपोर्ट है, जो इसके उपयोग को और भी आसान बना देता है। यह लैपटॉप 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो को सपोर्ट करता है, जो कि शानदार कहा जाएगा।

रही बात बॉडी कंस्ट्रक्शन की तो कंपनी ने एल्यूमिनियम का उपयोग किया है और यह काफी लाइटवेट व स्लिम भी है। इसका वजन मात्र 1.25 किलोग्राम है यानी कि आप घंटों इसे अपने बैगपैक में लेकर घूम सकते हैं और थकावट भी नहीं होगी। पावर मैनेजमेंट में भी यह लैपटॉप अच्छा कहा जाएगा। Acer Swift Go में 100 वॉट पावर डिलीवरी चार्जर 4 सेल बैटरी के साथ आता है, जो हैवी यूज में भी एक पूरा दिन ​निकालने का भरोसा देता है। Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित यह लैपटॉप वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 वर्जन को सपोर्ट करता है यानी कि आपको स्मार्ट ओएस के साथ सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी।
यहां से खरीदें

i

यह एक प्रमोशनल पोस्ट है जिसे ब्रांड के सहयोग से किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here