
अगर आप इन दिनों नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट बेहद कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बाजार में ऐसे कई फोन मौजूद हैं, जिनकी कीमत बेहद कम है। लेकिन, फीचर्स बड़े ही कमाल के हैं। हम आपको आज उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं जो बाजार में 7 हजार रुपये से कम में मौजूद हैं। ये स्मार्टफोन्स अपने दाम के लिहाज से बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ऑफर करते हैं। कम कीमत वाले फोन्स की लिस्ट में सैमसंग, शाओमी से लेकर रियलमी तक के फोन शामिल हैं। इतना ही नहीं हम आपको इस लिस्ट में कुछ ऐसे फोन्स की जानकारी भी देंगे जो कि 5,000एमएएच बैटरी के साथ आते हैं। आइए बिना देर करें इन फोन के नाम के साथ जानते हैं कि इनके फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Realme C20
Realme ने इस साल अपनी लो बजट सी-सीरीज के अंदर C20 स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस लिस्ट में दूसरे फोन्स में से एक फोन है जो 5,000एमएच बैटरी के साथ आता है और इसकी कीमत 6,999 रुपए है। Realme C20 स्मार्टफोन में 6.5-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले है। वहीं, स्मार्टफोन को MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ कंपनी ने लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम वाले दमदार स्मार्टफोन की फुल लिस्ट, कीमत: 20,000 रुपए से भी कम
कैमरा स्पेसिपिकेशन्स की बात करें तो Realme C20 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया है, जिसके साथ LED फ्लैश दिया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्ज सपोर्ट करता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है।
Infinix Smart HD 2021
इस लिस्ट में यह दूसरा फोन है जो कि 5,000एमएएच बैटरी होने के बाद भी 7,000 रुपए से कम कीमत में आता है। फोन को आप महज 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं। Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले है जो कि 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह फोन एंडरॉयड 10 पर के साथ एक्सओएस 6.2 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो ए20 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर वाइड सेल्फी मोड से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला ही 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। अच्छी बात यह भी है सेल्फी कैमरे के साथ फ्रंट पैनल पर भी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इसे भी पढ़ें: Snapdragon 888 वाले बेस्ट फोन की फुल लिस्ट, देखें आपके लिए कौनसा बेहतर
Samsung Galaxy M01 Core
इस फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 6,199 रुपए में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर को कंपनी ने पिछले साल पेश किया था। लेकिन, कम कीमत में अगर आप कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन कहा जा सकता है। अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.3 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले है। Samsung Galaxy M01 Core एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन है जो वन यूआई के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक 6739 चिपसेट पर रन करता है।
Samsung Galaxy M01 Core के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए फ्लैश लाईट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर को आने वाली 29 जुलाई से Black, Blue और Red कलर वेरिएंट में ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
Nokia C3
नोकिया सी3 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को आप 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि, फोन को 7,000 रुपए से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन, बाद में फोन की कीमत में कटौती की गई थी। इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया था जो 1440 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसके अलावा Nokia C3 एंडरॉयड 10 पर कार्य करता है। इसके अलावा यह फोन 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Unisoc SC9863A चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी8322 जीपीयू भी मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 120Hz डिसप्ले वाले बेस्ट SmartPhone, यहां देखें फुल लिस्ट अभी के अभी
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia C3 के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक कैमरा लेंस और एक एलईडी फ्लैश मौजूद है। यह सेटअप पैनल के बीच में वर्टिकल स्टाईल में मौजूद है जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में 3,040एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Gionee Max Pro
यह स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है और इसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए Gionee Max Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए जियोनी मैक्स प्रो में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन नाईट मोड, एचडीआर मोड जैसे फीचर्स से लैस है।
जियोनी मैक्स प्रो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन गूगल असिस्टेंट बटन भी सपोर्ट करता है। फोन रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस है। यानी Gionee Max Pro से दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो जियोनी मैक्स प्रो को 1560 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ आईफुलव्यू डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 ओएस पर आधारित है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर स्प्रैडट्रम 9863ए चिपसेट पर रन करता है।
Micromax In 1b
माइक्रोमैक्स इन 1बी के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.52-इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसमें ने HD+ एलसीडी डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। इसके अलावा Micromax In 1b को मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर काम करता है। वहीं, फोन में 2.3 GHz का Octa core प्रोसेसर दिया है जो 64 bit Cortex A53 आर्किटेक्चर पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 जीपीयू दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले बेस्ट फोन की लिस्ट, शुरुआती कीमत: महज 9,999 रुपए
फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। कैमरे को 3x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi 9A
इस शानदार फोन को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर बात करें Xiaomi Redmi 9A की तो इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो साथ 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, रेडमी 9ए को एंडरॉयड 10 के साथ मीयूआई 12 पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का 12एनएम तकनीक पर बना हीलियो जी25 चिपसेट मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो शाओमी रेडमी 9ए एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

























