
भारतीय मोबाइल बाजार में धीरे-धीरे 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन का लॉन्च होना काफी आम हो गया है। लेकिन, अभी भी मार्केट में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की मांग को देखते हुए तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी भारत में अपने फोन लॉन्च कर रही हैं। इन फोन की कीमत अब 10,000 रुपए से कम तक पहुंच चुकी है तो यदि आप भी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ शानदार स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो लेटेस्ट 48एमपी कैमरा फोन होने के साथ ही 15,000 रुपए से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।
हम आपको यहां साल 2021 के 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में ऐसे कई फोन हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इस लिस्ट में Realme, Xiaomi और Samsung जैसे कंपनियों के फोन शामिल हैं।
Tecno Spark 7T
इस लिस्ट में सबसे सस्ता और सबसे नया 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला TECNO Spark 7T कुछ समय पहले महज 8,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया था। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ AI Lens मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Tecno Spark 7T स्मार्टफोन डुअल फ्रंट फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट एआई फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 6.52 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले बेस्ट फोन की लिस्ट, शुरुआती कीमत: महज 9,999 रुपए
वहीं, Tecno Spark 7T को एंडरॉयड 11 आधारित हाईओएस 7.6 पर कार्य करता है। इसके अलावा फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट है। वहीं टेक्नो ने अपने फोन को इंडियन मार्केट में 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करती है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
POCO M3 Pro 5G
इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 0.8µm पिक्सल के साथ 1/2.0” सेंसर और एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एम3 प्रो स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा POCO M3 Pro 5G एंडरॉयड 11 ओएस के साथ मीयूआई 12 पर काम करता है।
वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.77गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना MediaTek Dimensity 700 5G दिया गया है। POCO M3 Pro 5G फोन में कंपनी ने पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ दमदार बैटरी भी दी है। पावर बैकअप के लिए यह डिवाइस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले है।
Realme 8 5G
13,999 रुपए वाले रियलमी 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है जा पीडीएएफ जैसे फीचर्स से लैस है। इसे साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल फोन भी रेडमी नोट 10एस की ही तरह 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम वाले दमदार स्मार्टफोन की फुल लिस्ट, कीमत: 20,000 रुपए से भी कम
Realme 8 5G फोन को भी लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस एंडरॉयड 11 के साथ रियलमी यूआई 2.0 पर कार्य करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ डायमनसिटी 700 चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन भी Mali-G57 सपोर्ट करता है। वहीं रियलमी ने अपने इस फोन को LPDDR4X RAM और UFS 2.1 storage तकनीक से लैस किया है। साथ ही Realme 8 5G को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है।
Infinix Hot 10s
फोन के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और थर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंसर सपोर्ट करता हे। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बड़ी डिसप्ले और गेमिंग पावर के चलते इनफिनिक्स ने अपने फोन को बड़ी और पावरफुल बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसे 18वॉट फास्ट चार्ज तकनीक से लैस किया गया है। फास्ट चार्जिंग के साथ ही यह फोन पावर मैराथन टेक इम्बेडेड भी है।
इस फोन के बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की कीमत महज 10,999 रुपए है। इनफिनिक्स हॉट 10एस एंडरॉयड 11 ओएस के साथ एक्सओएस 7.6 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है।
Samsung Galaxy M12
Samsung ने इस साल फरवरी में 6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड रियर कैमरे वाले Galaxy M12 को लॉन्च किया था। इस फोन की खास बात है कि यह भी दमदार फीचर्स के साथ कम बजट वाला फोन है। इस फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। वहीं, फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंडरॉयड ओएस आधारित One UI Core दिया गया है। इसके अलावा फोन 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल से लैस है। फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर, 4/6 जीबी रैम और 64/128 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 12GB रैम वाला स्मार्टफोन लेने का है प्लान, यहां देखें फुल लिस्ट अभी के अभी
कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।























