
BGMI 2.2 Update के रिलीज को लेकर काफी सारे रूमर्स सामने आ रहे हैं। क्राफ्टन पिछले काफी समय से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के लिए शानदार अपडेट और फीचर्स लाता रहा है। क्राफ्टन ने कुछ दिनों पहले ही BGMI 2.1 update को रोलआउट किया था। पबजी मोबाइल के इंडिया वेरिएंट का लेटेस्ट अपडेट 2.1 भारत में लाइव हो चुका है। इस अपडेट के साथ डेवलपर्स ने नए मोड, नए हथियार और कई चीजें गेम में शामिल किए हैं। एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को सीधी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि बैन के चलते इंडियन यूजर्स इस गेम को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। यहां हम आपको BGMI 2.1 अपडेट एपीके फाइल को डाउनलोड करने को लेकर स्टेप बाई स्टेप गाइड करेंगे।
BGMI 2.2 Update सिर्फ अटकलबाजी
BGMI 2.2 Update Release Date- गेम के डेवलपर्स Krafton ने फिलहाल बीजीएमआई 2.2 अपडेट को लेकर कुछ भी ऐलान नहीं किया है। संभव है कि BGMI को सीधे 2.3 अपडेट दिया जा सकता है।
BGMI 2.1 Update डाउनलोड कैसे करें
एंड्रॉयड फोन यूजर्स अपने डिवाइस में लेटेस्ट BGMI एप को आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाई स्पेट बता रहे हैं कि कैसे आप इस गेम को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले नीचे दिए गए APK फाइल लिंक से गेम को डाउनलोड कर लें।
Battlegrounds Mobile India 2.1 update लिंक – https://www.apkmirror.com/apk/krafton-inc/battlegrounds-mobile-india/battlegrounds-mobile-india-2-1-0-release/
स्टेप 2 : Apk फाइल को इंस्टॉल करने से पहले यूजर्स इंस्टॉल फ्रॉम अननोन सोर्स (Install from unknown source) इनेबल करना होगा। अगर आपने पहले से इनेबल किया है तो सीधी APK फाइल को जरूरी परमिशन देते हुए इंस्टॉल कर लें।
BGMI 2.1 अपडेट से दिलचस्प हुआ गेम
Battlegrounds Mobile India को 2.1 का अपडेट एक लंबे समय बाद मिला। नए अपडेट में प्लेयर्स को Ancient Secret Mode के साथ नया Lynx AMR मिला जो गेम के लिए बड़ा अपडेट था। इसके साथ ही Krafton ने सभी प्लेयर्स के लिए Monument Tour Theme और Ancient Secret: Arise मुहैया करवाया है।

Ancient Secret: Arise
अपडेट के साथ बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को Ancient Secret Mode मिल चुका है। Ancient Secret: Arise मोड पर जाने के लिए प्लेयर्स को Erangel, Miramar, और Livik मैप में नीचे रैंक मोड टैब में क्लिक कर पहुंच सकते हैं।
Ancient Secret: Arise – Scarab and Jackal Ruins
Erangel और Miramar मैप में प्राचीन खंडर दिखने को मिलते हैं, जहां हर एक खंडहर का अपना रहस्य है। प्लेयर्स इन खंडहरों की लोकेशन मैप में क्लिक करके चेक कर सकते हैं। इसके साथ Scarab और Jackal मैप ममी गार्ड और उड़ने वाले राक्षसों के इलाक़े हैं। यहाँ लूट पाने के लिए खिलाड़ियों को उन्हें हराना होता है। नए मैप और अपडेट ने गेम को भले ही दिलचस्प बना दिया लेकिन बैन के चलते भारत में इस गेम को यूजर्स फिलहाल नहीं खेल सकते हैं।
नोट : भारत सरकार ने सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी के चलते BGMI गेम को भारत में बैन किया है। कई यूजर्स VPN लगा कर गेम को भारत में खेलते हैं। हमारी सलाह रहेगी की भारत सरकार द्वारा बैन हटाए जाने तक इस गेम को भारत में खेलने से बचना चाहिए।










