
क्या पबजी मोबाइल की तरह BGMI को 2.4 अपडेट मिलेगा? यह सवाल का इंडियन गेमिंग कम्यूनिटी को खूब परेशान कर रहा है। भारत सरकार ने सिक्योरिटी कारणों के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया है। बैन की वजह से अब यह गेम फिलहाल एप्पल और एंड्रॉयड के ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि ऐसे यूजर्स जिनके फोन पर गेम पहले से इंस्टॉल है वे अब भी पुराने सीजन पर गेम खेल सकते हैं। परंतु इस गेम के ग्लोबल वर्जन PUBG Mobile को आने वाले दिनों में 2.4 अपडेट मिलने वाला है और ऐसे में भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा सवाल है कि जिनके फोन में पुराना वर्जन चल रहा है क्या उन्हें नया अपडेट मिलेगा?
इंडियन यूजर्स को फिलहाल नहीं मिलेगा 2.4 Update
आपको बता दूं कि पबजी मोबाइल के इंडियन वर्जन BGMI बैन के बाद से कोई भी नया अपडेट अब तक नहीं मिला है। ऐसे में जो लोगों BGMI गेम को खेल रहे हैं उन्हें पुराने सीजन पर ही रहना होगा। फिलहाल कंपनी 2.4 अपडेट रोलआउट नहीं करेगी।
हालांकि BGMI के ग्लोबल वेरिएंट PUBG Mobile को अगले महीने नए साल के मौके पर 2.4 अपडेट मिल जाएगा। इस अपडेट का बीटा वर्जन पहले से ही रोल आउट कर दिया गया है जो भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
बैन हटने के बाद ही है BGMI 2.4 update संभव
हालांकि इंटरनेट पर कई खबरें आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि भारत में BGMI 2.4 update अपडेट मिलेगा लेकिन यह संभव नहीं हैं। क्योंकि इंडिया में बैन लगने के बाद क्राफ्टन द्वारा इसके कुछ अपडेट पेश किए गए थे जो इंडियन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुए। ऐसे में यही कहा जाएगा कि जब तक भारत में बीजीएमआई गेम से बैन नहीं हटेगा पुराने यूजर्स के लिए भी कोई अपडेट उपलब्ध नहीं होगा। बैन हटने तक गेम का पुराना सीजन ही खेलना होगा। अगर इस गेम से बैन हटता है ही इसके लिए नया अपडेट रिलीज किया जाएगा।









