क्या PUBG Mobile की तरह BGMI को भी मिल सकता है नया अपडेट? जानें डिटेल्स

BGMI पर भारत सरकार ने जुलाई 2022 में बैन लगा दिया था। तब से इस गेम के लिए एक भी नया अपडेट जारी नहीं किया गया है।

Join Us icon
Highlights

  • PUBG Mobile के लिए आज रिलीज होगा 2.4 अपडेट
  • BGMI फैन्स लंबे समय से कर रहे नए सीजन का इंतजार
  • PUBG Mobile और BGMI दोनों गेम भारत में है बैन

PUBG Mobile के ग्लोबल यूजर्स को आज 6 जनवरी से लेटेस्ट 2.4 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। पबजी के नए अपडेट के साथ यूजर्स को गेम में कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इस अपडेट के साथ पबजी मोबाइल गेम का गेम प्लेय और भी ज्यादा शानदार होने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं गेम का इंडिया वेरिएंट BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) को अब 2.2 अपडेट पर भी रखा गया है। इस गेम पर भारत सरकार ने आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत बैन लगा रखा है।

BGMI पर बैन लगने के बाद से यह गेम भारत में ऑफिशियल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं है। हालाँकि गेम का सर्वर अभी भी चल रहा है और जिन यूज़र्स के फ़ोन में गेम इंस्टॉल वे अभी भी गेम को पुराने सीज़न पर खेल सकते हैं। भारत में यूज़र्स गेम पर बैन हटने के साथ ही लेटेस्ट 2.4 अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं। यहां हम आपको बताएँगे कि क्या भारत में BGMI फ़ैन्स को PUBG Mobile की तरह 2.4 Update मिलेगा या नहीं।

BGMU 2.4 Update मिलेगा या नहीं

Krafton ने फिलहाल BGMI के लिए 2.4 Update रिलीज करने का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। यानी फिलहाल प्लेयर्स को गेम में नए अपडेट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। गेम के डेवलपर क्राफ्टन ने बैन के बाद से गेम के लिए अपडेट रिलीज नहीं किया है।

ऐसे में यह तो तय है कि बीजीएमआई फैन्स को अपडेट के लिए गेम पर बैन हटने का इंतजार करना होगा। क्राफ्टन और सरकार की ओर से फिलहाल बैन हटने के लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें : BGMI 2.4 Update Release Date – क्या पबजी मोबाइल की तरह BGMI को भी मिलेगा 2.4 अपडेट, यहां जानें सबकुछ

जल्द हट सकता है बैन

Krafton ने कुछ दिनों पहले ही एक ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा कि उसकी भारत में गेम वापसी को लेकर संबंधित सरकारी एजेंसी से बातचीत अभी भी जारी है। क्राफ्टन का यह भी कहना है कि वह बीजीएमआई के वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है और जल्द से जल्द गेम से बैन हटाने के लिए काम कर रहा है।

BGMI की वापसी को लेकर बीते दिनों कई तरह की खबरे सामने आई। कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि बीजीएमआई गेम भारत में 15 जनवरी को रिलॉन्च हो सकता है। इसके साथ बताया जा रहा है कि यह गेम सबसे पहले Google Play Store में वापसी कर सकता है। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile 2.4 Update Leaks: पबजी मोबाइल को जल्द मिलेगा ऑफिशियल आफ्टरमैथ मोड, यहां जानें डिटेल्स

नोट : PUBG Mobile और BGMI दोनों गेम भारत में बैन है। क्राफ्टन ने भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद BGMI को पेश किया था, जिसे भारत सरकार ने यूजर्स कि सिक्योरिटी को देखते हुए बैन कर दिया है। हमारी सलाह रहेगी कि बैन हटने तक यूजर्स को गेम खेलने से बचना चाहिए।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here