
BGMI (Battlegrounds Mobile India) पर बैन लगे हुए करीब तीन महीने हो चुके हैं। गेम डेवलपर क्राफ्टन बीजीएमआई की वापसी पर फिलहाल चुप है। कंपनी की ओर से कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से PUBG Mobile इंडिया वेरिएंट पर बैन लगाने के बाद से इसके लाइट वर्जन लॉन्च पर भी असर पड़ा है।
BGMI Lite कब तक लॉन्च होगा?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया लाइट (BGMI Lite) गेम के लॉन्च पर फिलहाल क्राफ्टन का फ़ोकस कम है। कंपनी का पूरा जोर फिलहाल ऑरिजनल गेम की वापसी पर है। ऐसे में BGMI Lite के लॉन्च को लेकर सामने आ रहे सभी लिंक फ़र्ज़ी हैं।
बीजीएमआई गेम पर बैन लगने के बाद से इंडियन गेमिंग कॉम्यूमिनिटी के बीच इसके वापसी को लेकर काफ़ी डिटेल्स सामने आ रही हैं। इनमें से अधिकतर जानकारी अपुष्ट है। इसके साथ ही इंटरनेट पर BGMI 2.2 वर्जन के डाउनलोड लिंक भी सामने आ चुके हैं, जो कि पूरी तरह से फेक हैं। फिलहाल बीजीएमआई की वापसी और बीजीएमआई लाइट के रिलीज़ को लेकर फ़िलहाल जानकारी नहीं है।
Krafton ने भी बैन के बाद से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया और इसके लाइट वर्जन ऐप को लेकर फिलहाल किसी तरह का ऐलान नहीं किया है। क्राफ्टन के लिए पबजी मोबाइल लाइट लॉन्च प्राथमिकता नहीं रही है।
Battlegrounds Mobile India Lite क्या है?
PUBG Mobile और इसका लाइट वर्जन भारत में काफी लोकप्रिय था। केंद्र सरकार ने सितंबर 2020 इन दोनों ऐप्स पर बैन लगा दिया था। भारत में इस बैटलरोयाल गेम की भारी डिमांड के चलते क्राफ्टन ने PUBG Mobile के इंडिया वेरिएंट Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया लेकिन अभी तक इसका लाइट वर्जन पेश नहीं किया गया है।
लाइट वर्जन गेम को उन यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो इस गेम को लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स के वाले स्मार्टफ़ोन पर खेलना चाहते हैं। भारत में पबजी के लाइट वर्जन के काफ़ी फ़ैन्स हैं।
नोट : भारत सरकार ने PUBG Mobile और पबजी मोबाइल लाइट पर बैन के बाद इस साल जुलाई में Battlegrounds Mobile India पर भी बैन लगा दिया गया है। बैन के बाद से यह गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। सरकार का कहना है कि देश और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस गेम पर बैन लगाया गया है।











