बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की वापसी पर क्या बोला क्राफ्टन, जानें और भी बहुत कुछ

भारत सरकार ने सिक्योरिटी और प्राइवेसी की चिंताओं के चलते BGMI पर 28 जुलाई को बैन लगाया था।

Join Us icon

BGMI और PUBG की डेवलपर कंपनी Krafton नें 2022 के तीसरे क्वार्टर में अपनी कमाई की रिपोर्ट शेयर की है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि वह भारत में अपनी गेमिंग सर्विस को शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही क्राफ्टन का यह भी कहना था कि वह इंडियन गेमिंग मार्केट में निवेश करने की तैयारी में हैं। BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) गेम को भारत में बैन हुए चार महीने हो चुके हैं। यह गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर बैन के बाद से उपलब्ध नहीं है। हालांकि जिन यूज़र्स के फ़ोन में यह गेम इंस्टॉल है वे इसे खेल सकते हैं।

क्राफ्टन का बयान

BGMI पर बैन लगने के बाद से कंपनी ने दूसरी बार ऑफिशियल बयान जारी किया है। इससे पहले अगस्त महीने ने क्राफ्टन ने कहा था कि वह भारत में BGMI की वापसी के लिए संबंधित ऑथोरिटीज के साथ लगातार संपर्क में है। हालाँकि कंपनी ने BGMI की वापसी को लेकर कोई डेट शेयर नहीं की है।

कोशिश जारी

क्राफ्टन ने अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में कहा है कि वह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारत में फिर से शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही वह भारतीय गेमिंग मार्केट में अपना निवेश जारी रखेगा। अब यह देखना होगा कि कंपनी BGMI की भारत में वापसी करवाने में सफल हो पाएगी या नहीं।

भारत सरकार ने 28 जुलाई 2022 को सिक्योरिटी और प्राइवेसी की चिंताओं के लेकर BGMI को बैन कर दिया था। इस बैन के चलते इंडियन गेमिंग कॉम्यूनिटी में काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिले। बैन के चलते कई ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट (esports tournament) भी प्रभावित हुए, जो पहले से ही Free Fire गेम के बैन होने से खराब स्थिति पर थे।

pubg-mobile

Jio या Airtel करवाएगा BGMI की वापसी

इंडियन गेमिंग कॉम्यूनिटी से जुड़े प्रमुख लोग हिंट दे रहे हैं कि BGMI की भारत में वापसी संभव है। इनमें से एक Warmania के CEO हरिशव भट्टाचर्जी, Orangutan Gaming के फाउंडर यश भानुशाली, अकूप और सौम्यराज का कहना है कि यह गेम जल्द ही भारत में नए पब्लिशर के साथ रिलॉच हो सकता है। इसके साथ ही इन लोगों का कहना है कि यह नया पब्लिशर इंडियन कंपनी हो सकती है। खबरों की माने तो यह नया पबलिशर Jio या Airtel में से कोई एक हो सकता है।

17 year old gujrati teen commits suicide after PUBG addiction

ईस्पोर्ट्स रेगुलेट

इस महीने की शुरुआता में यश भानुशाली ने एक ट्वीट कर बताया था कि भारत सरकार ईस्पोर्ट्स को रेगुरेट करने पर भी तेज़ी से काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जल्द ही Free Fire और BGMI की वापसी हो सकती है। वहीं हरिशव भट्टाचर्जी अपने एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो पर यह कह चुके हैं कि BGMI की भारत में जल्द वापसी हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here