BigBasket शुरू करेगा Samsung Galaxy S25 सीरीज फोंस की 10 मिनट में डिलीवरी

Join Us icon
Highlights

  • ब्रांड BigBasket Now के जरिए सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की डिलीवरी करेगा।
  • बिगबास्केट खरीदारों को नौ महीने की नो-कॉस्ट-ईएमआई का विकल्प दिया जाएगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज भारत में 7 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगी।

सैमसंग ने पिछले महीने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है। यह नई पेशकश भारत में 7 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। पहली बिक्री की तारीख से पहले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म BigBasket जल्द ही अपने प्लेटफार्म पर Samsung Galaxy S25 सीरीज की खरीदारी की सुविधा देगा।

बिगबास्केट सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की डिलीवरी करेगा

  • टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली BigBasket अपने क्विक-कॉमर्स सर्विस BigBasket Now के जरिए इच्छुक खरीदारों को Samsung Galaxy S25 सीरीज स्मार्टफोन 10 मिनट में डिलीवर करेगी।
  • हालांकि, हमें अभी भी यह नहीं पता कि यह सेवा किन क्षेत्रों या शहरों में उपलब्ध होगी।
  • सैमसंग के नए लॉन्च किए गए Galaxy S25 सीरीज स्मार्टफोंस खरीदने की सुविधा देने के अलावा, ग्रोसरी डिलीवरी ऐप इच्छुक खरीदारों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर नौ महीने की नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी प्रदान करेगा। जैसा कि ऐप में दिख रहे एक बैनर में बताया गया है।

Samsung Galaxy S25 series, BigBasket

  • बैनर विज्ञापन से यह भी पता चलता है कि गैलेक्सी एस25 सीरीज 70,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी, जो दर्शाता है कि कंपनी इच्छुक खरीदारों को डिस्काउंट ऑफर दे सकती है।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस25 श्रृंखला में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं ये सैमसंग गैलेक्सी एस25, सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की कीमत

  • सैमसंग गैलेक्सी एस25 के 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत 80,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 12GB + 512GB की कीमत 92,999 रुपये है।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस के 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, फोन के 12GB + 512GB की कीमत 1,11,999 रुपये होगी।
  • अंत में सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये, 12GB + 512GB की कीमत 1,41,999 रुपये और 12GB + 1TB की कीमत 1,65,999 रुपये है।

बता दें कि बिगबास्केट ने पिछले साल सितंबर में एप्पल के आईफोन 16 स्मार्टफोन के लॉन्च होने पर 10 मिनट की डिलीवरी की सुविधा शुरू की थी।

खास बात यह है कि बिगबास्केट एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म नहीं है जो प्रमुख स्मार्टफोन के लिए 10 मिनट की डिलीवरी की पेशकश करता है। इससे पहले, ब्लिंकिट और जेप्टो ने भी iPhone 16 के लिए 10 मिनट की डिलीवरी की पेशकश की थी। इसी तरह ब्लिंकिट ने पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए 10 मिनट की डिलीवरी की पेशकश की थी। हाल ही में कंपनी ने भारत के चुनिंदा शहरों में नोकिया फोन और शाओमी स्मार्टफोन की 10 मिनट में डिलीवरी की घोषणा की है।


Samsung Galaxy S25 Price
Rs. 80,999
Go To Store
Rs. 80,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here