Black+Decker 4K गूगल टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Join Us icon
Highlights

  • ब्लैक+डेकर ने इंडकल टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर अपना पहला 4K गूगल स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है।
  • टीवी में इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए MEMC, DSC और डॉल्बी विजन की सुविधा है।
  • 4K गूगल टीवी के 43 इंच वाले वैरियंट की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है।

Black+Decker ने Indkal Technologies के साथ साझेदारी में भारत में अपना पहली 4K Google Smart TV लॉन्च किया है। यह डिवाइस Android 14 पर ऑपरेट होता है और इसमें MEMC, DSC, और Dolby Vision जैसी डिस्प्ले तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्राप्त होगा। आइए, इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Black+Decker 4K Google TV की कीमत और उपलब्धता

Black+Decker A1 सीरीज Google TV अब भारत में ऑनलाइन और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसकी प्रारंभिक कीमत 11,999 रुपये है, जो 32-इंच FHD वैरियंट के लिए है, और यह 65-इंच 4K वैरियंट के लिए 47,999 रुपये तक जाती है।

Black+Decker 4K Google TV के फीचर्स

  • डिजाइन: A1 सीरीज Google TV में चारों ओर फ्रेमलेस डिजाइन है, जो मेटल फिनिश और यूनिबॉडी कंस्ट्रक्शन के साथ आता है, जिससे 98.5% विजिबल एरिया मिलता है। इसका डिजाइन मिनिमलिस्ट है और इसमें एक प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट स्टैंड है, जो इसे आधुनिक लिविंग स्पेस के लिए उपयुक्त बनाता है।
  • डिस्प्ले: इस टीवी सीरीज में 65-इंच A+ ग्रेड VA पैनल मिलता है, जिसमें 3840 x 2160p अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन रिजॉल्यूशन है। यह HDR10, HLG, और Dolby Vision को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें 4K अपस्केलिंग, डायनेमिक सिग्नल कैलिब्रेशन (DSC), माइक्रो डिमिंग, 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और मोशन एस्टिमेशन और मोशन कंपेन्सेशन (MEMC) जैसी तकनीकें हैं, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाती हैं। इसके अलावा इसमें सुपर ब्राइटनेस और ब्लू लाइट रिडक्शन फीचर्स भी हैं।
  • साउंड: यह टीवी 36W साउंड आउटपुट प्रदान करता है, जो हाई-फिडेलिटी स्पीकर्स के जरिए होता है और Dolby Atmos का सपोर्ट करता है, जिससे एक बेहतरीन ऑडियो अनुभव मिलता है।
  • स्मार्ट फीचर्स: यह टीवी Android 14 पर चलता है और इसमें Google Voice Assistant, AI Picture Optimisation और प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, और YouTube शामिल हैं। इसके अलावा इसमें Google Cast की सुविधा भी है, जिससे आप मोबाइल डिवाइसेस से कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं और Google Meet के जरिए वीडियो कॉल कर सकते हैं।
  • परफॉर्मेंस: टीवी में DynamIQ Dual AI प्रोसेसर आर्किटेक्चर है, जिसमें दो Cortex A75 और दो Cortex A55 कोर हैं, साथ ही IMG BXE GPU भी है। यह सेटअप स्मूथ मल्टीटास्किंग और तेज ऐप परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।
  • कनेक्टिविटी: इसमें ड्यूल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.2, HDMI 2.1 पोर्ट्स, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट्स, और एक AV इनपुट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं, जिससे आप अन्य डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here