
ऑडियो गैजेट्स बनाने के लिए मशहूर भारतीय कंपनी Boat ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। डिवाइस की एंट्री boAt Airdopes Alpha नाम से की गई है। खास बात यह है कि बड्स शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस, प्रीमियम डिजाइन के साथ बहुत कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए, आगे इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल को विस्तार से जानते हैं।
बोट एयरडोप्स अल्फा के स्पेसिफिकेशंस
- ड्राइवर्स: इसमें 13 एमएम डायनेमिक ड्राइवर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
- नई तकनीक: डिवाइस में IWP (Insta Wake N’ Pair) टेक्नोलॉजी भी दी गई है। जो यूजर्स को टच एक्सपीरियंस की मदद से वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, म्यूजिक और अन्य वॉइस कंट्रोल करने में मदद करती है।
- रेटिंग: डिवाइस में सुरक्षा के लिए IPX5 रेटिंग है। जिसकी वजह से पानी से बचाव होता है।
- ऑडियो एक्सपीरियंस: भीड़ भाड़ वाली जगह पर बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 50ms लो लेटेंसी लेग फ्री ऑडियो का एक्सपीरियंस किया जा सकता है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि डिवाइस से 35 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
- चार्जिंग स्पीड: इसके अलावा 10 मिनट के चार्ज पर आप 120 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
बोट एयरडोप्स अल्फा की कीमत
कीमत की बात करें तो बोट के एयरडोप्स अल्फा ईयर बड्स जेड ब्लैक, स्वीडिश वाइट और डार्क सियान जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। डिवाइस को मात्र 799 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है। आप इसे लेने के लिए Boat वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर विजिट कर सकते हैं।










