30 दिन चलने वाले BSNL के अफलातून प्लान, कॉलिंग, डाटा और एसएमएस सबकुछ मिलेगा फ्री

Join Us icon
BSNL 30 Days Recharge Plan Rs 269 daily 2gb data free calling to counter reliance jio monthly recharge

भारत संचार निगम लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा राज्य स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा कंपनी है। इस समय कंपनी सबसे बड़े वायरलाइन नेटवर्क में से एक है और ब्रॉडबैंड क्षेत्र में भी इसकी मजबूत उपस्थिति है। हालांकि यह एकमात्र ऐसा ऑपरेटर है जिसने अभी तक देश भर में 4G सेवाएं शुरू नहीं की हैं, जबकि एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी अन्य कंपनियां पहले ही देश में 5G नेटवर्क शुरू कर चुकी हैं, लेकिन कंपनी के प्लान काफी शानदार हैं। इसी को देखते हुए आज हम आपको BSNL के 30 दिन चलने वाले रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं…

BSNL के 30 दिन चलने वाले रिचार्ज प्लान

प्लान बेनिफिट्स वैधता
BSNL 199 रुपये 2GB डेली डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 डेली SMS 30 दिन
BSNL 269 रुपये 2GB डेली डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 डेली SMS 30 दिन
BSNL 299 रुपये 3GB डेली डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 डेली SMS 30 दिन
BSNL 398 रुपये अनलिमिटेड डाटा, फ्री कॉलिंग, 100 डेली SMS 30 दिन

199 रुपये वाला BSNL प्लान

हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की जो उन यूजर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो कम कीमत में एक महीने चलने वाले प्लान की तलाश में हैं। जी हां, यह प्लान 2GB डेली डाटा और 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा, यूजर्स को प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। प्लान के साथ बंडल किए गए कोई अन्य लाभ नहीं हैं। ध्यान दें कि यह बीएसएनएल का एक प्लान वाउचर है।

269 रुपये वाला BSNL प्लान

बीएसएनएल के 269 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर को डेली 2GB डाटा ऑफर किया जाता है। वहीं, इस प्लान में 30 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। साथ ही इसमें हैलो ट्यून्स की मुफ्त सुविधा दी जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को इरोस नाउ एंटरटेनमेंट, चैलेंज एरिना गेम्स, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विसेज, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और जिंग का एक्सेस मिलता है।

299 रुपये वाला BSNL प्लान

BSNL ने इस प्लान में आपको 30 दिन तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ये 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 3GB डाटा और 100 SMS/Day मिलते हैं। हालांकि इसमें कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलेगा। इस प्लान में कोई दूसरे बेनिफिट नहीं मिलता है। वहीं, 3GB डाटा के अलावा भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसकी स्पीड कम होकर 80Kbps हो जाएगी।

398 रुपये वाला BSNL प्लान

आप अगर घर से काम करते हैं तो 398 रुपये वाले प्लान को ले सकते हैं। वहीं, इसमें 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसके साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज का लाभ मिलता है।

सवाल-जवाब (FAQ)

बीएसएनएल कस्टमर केयर से कैसे बात करें?

इसके लिए ग्राहक को स्थानीय नंबर 198 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करानी होती है । ग्राहक संबन्धित सेवाओं की सामान्य सूचना प्राप्त करने के लिए इन “उपभोक्ता सेवा नंबर” को डायल कर सकते हैं।

भारत में बीएसएनएल की स्थापना कब हुई?

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 15 सितंबर 2000 को अस्तित्व में आया था। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देश भर में अपनी सर्विस देती है।

बीएसएनएल पोर्टिंग के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है?

पुराने सर्विस प्रोवाइडर के फोन से मैसेज में ‘PORT’ <10 डिजिट का मोबाइल नंबर> लिखकर 1900 पर सेंड कर दें। SMS भेजने के बाद एक यूनीक पोर्टिंग कोड आएगा। आपको इसे संभालकर रखना है। फिर इस कोड को BSNL कस्टमर केयर को बताना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here