
बीते दिनों सामने आई ट्राई (TRAI) की रिपोर्ट में यह साबित हो चुका है कि प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान मोबाइल यूजर अब Airtel, Vi और Jio को छोड़कर BSNL चुन रहे हैं। Recharge Plan का रेट बढ़ने के बाद से लोग जियो तथा दूसरी कंपनियों से नाराज हैं। प्राइवेट ऑपरेटर्स के मुकाबले बीएसएनएल काफी ज्यादा सस्ते प्राइस वाले रिचार्ज देती है। ऐसा ही एक BSNL का सबसे सस्ता 90 दिन वाला प्लान आगे हम आपको बताने जा रहे हैं।
BSNL 90 दिन का प्लान
बीएसएनएल का 90 दिन वाला सस्ता प्लान केवल 201 रुपये का है। इतने रुपये में तो Jio का 28 दिन का रिचार्ज भी नहीं होता है। इस BSNL ₹201 प्लान में ग्राहकों को पूरे 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है जो 90 दिन तक चलती है। BSNL को जियो से बेस्ट बताने वाला एक प्वाइंट यहीं प्रूव हो जाता है क्योंकि प्राइवेट कंपनी एक महीने के रिचार्ज में 30 या 31 नहीं बल्कि 28 दिन की वैलिडिटी देती है।
इसी तरह तीन महीने वाले प्लान में जियो कस्टमर्स को 84 दिन ही मिल पाते हैं। लेकिन बीएसएनएल अपने यूजर्स को एक महीने के नाम पर 30 दिन का ही बेनिफिट देती है तथा 201 रुपये के रिचार्ज पर भी 3 महीने यानी 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL ₹201 प्लान बेनिफिट्स
बीएसएनएल का 201 रुपये वाला प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ ही कॉलिंग, डाटा और एसएमस बेनिफिट्स भी देता है। सिर्फ इतना ही नहीं ये वाला रिचार्ज कराने पर बीएसएनएल हैलो ट्यून की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले फायदे हैं:
Data : सबसे पहले इंटरनेट डाटा की बात करें तो 201 का रुपये का रिचार्ज कराने वाले बीएसएनएल यूजर्स को 6जीबी डाटा प्राप्त होगा। यह डाटा (6GB data) बिना किसी डेली लिमिट के आएगा जिसका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकेगा।
Calling : 201 रुपये वाले BSNL प्लान में मोबाइल यूजर्स को 300 कॉलिंग मिनट्स दी जाएगी। ये मिनट्स (300 Free voice minutes) पूरी तरह से मुफ्त होगी जिनका इस्तेमाल ऑननेटवर्क या ऑफनेटवर्क किसी भी नंबर पर किया जा सकेगा।
SMS : कंपनी की ओर से इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कुल 90 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इन (99 SMS) का यूज़ भी किसी भी कंपनी के नंबर पर फ्री किया जा सकेगा।
BSNL रिचार्ज का फायदा
अगर आप उन लोगों में से हैं जो इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल डाटा पर निर्भर नहीं रहते हैं, वाई-फाई से फोन में नेट चलाते हैं तथा प्लान में मिल रहा 6जीबी डाटा आपके लिए पर्याप्त है तो, यह रिचार्ज आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी तरह घर के बड़े बुजुर्गों को भी फोन में हर वक्त इंटरनेट चलाने की जरुरत नहीं पड़ती है तथा वे मोबाइल का मुख्य इस्तेमाल कॉल मिलाने या रिसीव करने के लिए करते हैं, उनके लिए यह रिचार्ज किफायती विकल्प है।
अगर कोई व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर चालू रखना चाहता है लेकिन उनमें मंहगा रिचार्ज नहीं कराना चाहता है तो भी 201 रुपये में BSNL का 90 दिन वाला प्लान फायदे का सौदा है।











