4.90 रुपए रोज देने पर 90 दिन नहीं कटेगा फोन, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS

Join Us icon

अगर आप सस्ते में 90 दिन चलने वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL का यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान से रिचार्ज करने पर आपका रोज का खर्च 4.90 रुपये आएगा। यहां हम आपको बीएसएनएल के 439 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इस प्लान की खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी लगभग 3 महीने यानी 90 दिन की मिलती है। आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।

कंपनी ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस प्लान की जानकारी साझा की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है, जिससे आप देशभर में कहीं भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बात कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलती है, जिससे आपको अलग-अलग सर्कल में अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

BSNL अपने ग्राहकों को कम कीमत में अधिक लाभ देने के लिए लगातार नए प्लान पेश कर रहा है। साथ ही, कंपनी अपने नेटवर्क विस्तार पर भी ध्यान दे रही है और अब तक 65,000 नए 4G मोबाइल टावर चालू कर चुकी है। इससे BSNL यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कवरेज और कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है।

439 रुपये प्लान के फायदे

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग – किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी लिमिट के बात कर सकते हैं।
  • फ्री रोमिंग – भारत के किसी भी कोने में रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा।
  • 300 SMS – प्लान के तहत कुल 300 SMS की सुविधा मिलेगी।
  • 90 दिनों की वैधता – लंबी अवधि के लिए बिना बार-बार रिचार्ज कराए नंबर एक्टिव रहेगा।
  • इंटरनेट डाटा नहीं शामिल – हालांकि, यूजर्स चाहें तो अलग से डाटा पैक रिचार्ज करा सकते हैं।

यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो ज्यादातर कॉलिंग पर निर्भर रहते हैं और जिन्हें डेटा की अधिक जरूरत नहीं होती। ड्यूल-सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी यह प्लान बेहतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि इस प्लान की मदद से वे सिर्फ 5 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्च में अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं।

अगर आप एक सस्ता, लंबी वैधता वाला और कॉलिंग-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान चाहते हैं, तो BSNL का 439 रुपये का प्लान आपके लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here