
सरकार के स्वामित्व वाले टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए साल से पहले अपने सब्सक्राइबर्स के लिए दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान के बारे में आपको जानकारी देने से पहले बता दें कि इस साल जुलाई में अन्य टेलिकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स के महंगे होने के बाद BSNL के यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई थी और वे सस्ते प्लान्स का फायदा उठा रहे हैं। आइए आगे आपको कंपनी द्वारा पेश किए गए दो नए प्लान के बारे में जानकारी देते हैं, जिनमें 84 दिनों तक की वैलिडिटी और 3GB तक डेली डाटा दिया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार BSNL ने एक प्लान को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है, जबकि दूसरा प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो भारी डाटा की जरूरत वाले यूजर्स के लिए उपयुक्त है। ये दोनों प्लान्स भारत के सभी सर्कल्स में उपलब्ध हैं, और उनकी कीमत क्रमशः 215 रुपये और 628 रुपये रखी गई है। आइए, आगे डिटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में सबकुछ।
BSNL का 215 रुपये वाला प्लान
BSNL का 215 रुपये वाला प्लान कंपनी के नए 215 रुपये मूल्य वाले रीचार्ज पैक में 30 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा, रोज 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, यूजर्स को 2GB डेली डाटा भी दिया जाता है। इस प्लान में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी हैं, जैसे Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon, Astrocell, Gameium, Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment और BSNL Tunes का ऐक्सेस।
BSNL का 628 रुपये वाला प्लान
वहीं, BSNL का 628 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो बार-बार रीचार्ज करने से छुटकारा पाना चाहते हैं। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और इसमें रोज 3GB डेली डाटा के अलावा, 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है। साथ ही, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का विकल्प भी है। इस प्लान के साथ भी Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon और Astrocell जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।










