सिर्फ 6,499 रुपये में स्मार्ट टीवी ला रही यह कंपनी! 1 मई को इंडिया में लॉन्च होगा Phone से भी सस्ता TV

Join Us icon
Highlights

  • 1 मई को तीन नए कोडेक स्मार्टटीवी लॉन्च होंगे।
  • ये टीवी KODAK SE series में जोड़े जाएंगे।
  • इनमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन होगी।

सस्ते स्मार्ट टीवी के लिए मशहूर ब्रांड KODAK जल्द ही भारतीय बाजार में तीन नए Android TV लाने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह आने वाली 1 मई को इंडिया में तीन नए Smart TV मॉडल लॉन्च करेगी जिनकी कीमत सिर्फ 6,499 रुपये से शुरू होगी। ये सभी टेलीविज़न KODAK SE series में जोड़े जाएंगे जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

कोडेक टेलीविज़न ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी Super Plastronics Pvt Ltd ने आधिकारि​क तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 1 मई को भारत में अपनी नई ‘एसई’ स्मार्टटीवी सीरीज़ पेश करने जा रही है जिसके तहत 24 इंच स्क्रीन, 32 इंच डिस्प्ले और 40 इंच स्क्रीन वाले 3 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।

cheap Android tv in india to launch by kodak on 1 may

कम प्राइस वाले एंड्रॉयड टीवी

टीवी लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही कंपनी की ओर से यह खुलासा भी कर दिया गया है कि आने वाले स्मार्टटीवी का प्राइस सिर्फ 6,499 रुपये से शुरू होगा। यह 24 इंच स्क्रीन वाले सबसे छोटे एचडी रेडी मॉडल की कीमत होगी। हमें उम्मीद है कि 32 इंच वाले HD Smart TV का प्राइस 9 हजार रुपये तथा 40 इंच वाले KODAK Full HD Android की कीमत 14 हजार रुपये के करीब हो सकती है।

cheap Android tv in india to launch by kodak on 1 may

कोडेक स्मार्टटीवी की खूबी

KODAK SE series में लॉन्च होने वाले नए स्मार्ट टीवी 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें मीराकॉस्ट, वाईफाई, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिए जाएंगे। 24इंच टीवी में जहां 20वॉट स्पीकर वहीं 32इंच व 40इंच स्क्रीन वाले टीवी में 30वॉट स्पीकर दिया जाएगा। इन तीनों मॉडल्स में प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 और यूट्यूब सहित कई ऐप्स प्री-इंस्टाल्ड मिलेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here