OnePlus 13s vs OnePlus 13R, देखें दोनों में क्या है अंतर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/06/oneplus-13s-vs-oneplus-13r.jpg

वनप्लस 13 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन OnePlus 13s आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत OnePlus 13 से कम और OnePlus 13R से ज्यादा है। जितने रुपये में वनप्लस 13आर का 16GB RAM वेरिएंट लाया गया था, ऑफर के साथ उतने ही रेट पर वनप्लस 13एस का 12GB RAM वेरिएंट बेचा जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है आखिर OnePlus के 13s और 13R में क्या और कितना अंतर है। परफॉर्मेंस के मामले में कौन सा मोबाइल किस पर भारी पड़ सकता है। इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढते हुए हमने इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन सहित प्रोसेसिंग और बैटरी परफॉर्मेंस को भी टेस्ट किया है, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

OnePlus 13s OnePlus 13R
12GB RAM + 256GB Storage ₹54,999 12GB RAM + 256GB Storage ₹42,999
12GB RAM + 512GB Storage ₹59,999 16GB RAM + 512GB Storage ₹49,999

OnePlus 13s प्राइस

वनप्लस 13एस इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। फोन के 256जीबी वेरिएंट को 54,999 रुपये में लाया गया है और 512जीबी को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह मोबाइल Green Silk, Black Velvet और Pink Satin कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 13R प्राइस

वनप्लस 13आर इंडिया में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 12जीबी रैम वेरिएंट को 42,999 रुपये और 16जीबी रैम वेरिएंट को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल फोन का 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट 47,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हैं। वनप्लस 13आर को इंडिया में Nebula Noir और Astral Trail कलर में खरीदा जा सकता है।

​डिजाइन का कंपैरिजन

Oneplus 13s में अल्ट्रा-थिन साइड बेजल्स दिए गए हैं जिनकी मोटाई सिर्फ 1.34mm है। वहीं फोन चौड़ाई भी महज 71.7mm है। फोन के लेफ्ट फ्रेम पर कस्टमाइज़ेबल Plus Key दी गई है जो अलर्ट स्लाइडर के साथ ही कई फोन फीचर्स का क्वीक एक्सेस देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस एक बटन को दबाकर मोबाइल में OnePlus AI का इस्तेमाल भी किया जा सकता है और टॉस्क कमांड भी दी जा सकती है।

वनप्लस 13एस इमेज :

Oneplus 13R ग्लास मटेरियल में बना है और इसका फ्रेम एल्यूमिनियम का है। रियर कैमरा रिंग स्टाइल का है। फोन के दाएं फ्रेम पर पावर बटन के वॉल्यूम रॉकर दिया है। वहीं बाईं ओर अलर्ट स्लाइडर मौजूद है जो रिंग व साइलेंट मोड्स के काम आता है। यह फोन 161.7 mm लंबा, 75.8 mm चौड़ा और 8 mm मोटा है वहीं इसका वजन 206 ग्राम है। इसके बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास GG7i की प्रोटेक्शन दी गई है।

वनप्लस 13आर इमेज :

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स OnePlus 13s OnePlus 13R
स्क्रीन 6.32″ 1.5K ProXDR Display  6.78″ 120Hz AMOLED LTPO4.1
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम 12GB LPDDR5X RAM 16GB LPDDR5X RAM
स्टोरेज 512GB UFS 4.0 Storage 512GB UFS 4.0 Storage
बैक कैमरा 50MP LYT700 + 50MP Telephoto 50MP LYT700 + 50MP Telephoto + 8MP Ultrawide
फ्रंट कैमरा 32MP Selfie Camera 16MP Selfie Camera
बैटरी 5,850mAh Battery 6,000mAh Battery
चार्जिंग 80W SUPERVOOC 80W SUPERVOOC

डिस्प्ले

वनप्लस 13एस 5जी फोन को 2640 x 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.32-इंच की फुलएचडी+ 1.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी कॉम्पैक्ट फ्लैट डिस्प्ले है जिसपर 1-120हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट, 1600निट्स ब्राइटनेस और 460 पिक्सल डेंसिटी पर सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल अंडर-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

वनप्लस 13आर स्मार्टफोन 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है तथा स्मार्टफोन में 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एलटीपीओ4.1 स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ फ्लैक्सिबल रिफ्रेश रेट तथा 4500nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा फोन स्क्रीन को Gorilla Glass GG7i की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

परफॉर्मेंस

OnePlus 13s 5G एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो OxygenOS 15.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल क्वालकॉम का सबसे पावरफुल स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर दिया गया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 3.53GHz क्लॉक स्पीड वाला हेक्सा-कोर और 4.32GHz क्लॉक स्पीड वाला डुअल-कोर शामिल है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वनप्लस 5जी फोन में Adreno 830 GPU मौजूद है।

OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन भी एंडरॉयड 15 आधारित OxygenOS 15.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल चिपसेट में 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 750 GPU मौजूद है।

इन दोनों मोबाइल्स की रियल लाइफ परफॉर्मेंस को परखने के लिए 91मोबाइल्स ने इनपर कुछ टेस्ट किए और विभिन्न बेंचमार्क स्कोर्स को जाना। किस फोन का टेस्ट स्कोर क्या रहा, यह आप नीचे लगी टेबल में देख सकते हैं :

टेस्ट स्कोर OnePlus 13s OnePlus 13R
एनटूटू स्कोर 25,81,355 17,09,077
मल्टी-कोर गीकबेंच 9,192 6,572
सिंगल-कोर गीकबेंच 3,059 2,210
बर्नआउट बेंचमार्क 36.3% 67.8%
पीसीमार्क परफॉर्मेंस स्कोर 15,237 15,317

मेमोरी

वनप्लस 13एस जहां भारतीय बाजार में 12जीबी रैम पर लाया गया है वहीं वनप्लस 13आर इंडिया में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया था। नए 13s में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी और 512जीबी मिलती है। वहीं 13R में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है। ये दोनों मोबाइल फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage तकनीक पर काम करते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13एस 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह Sony LYT700 सेंसर है जो OIS से लैस है। इसके साथ ही एफ/2.0 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 13s 5G फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वनप्लस 13आर स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT700 OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Telephoto सेंसर तथा 8MP Ultrawide एंगल लेंस मिलता है। यह वनप्लस का मोबाइल एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है जो EIS फीचर से लैस है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए OnePlus 13s स्मार्टफोन को इंडिया में 5,850एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं वनप्लस 13आर 5जी फोन में बड़ी 6,000एमएएच बैटरी मिलती है। ये दोनों स्मार्टफोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं। फोन बैटरी और चार्जिंग क्षमता को परखने के लिए भी हमने इन मोबाइल्स में कुछ टेस्ट किए जिनका रिजल्ट आप नीचे देख सकते हैं।

बैटरी टेस्ट OnePlus 13s OnePlus 13R
पीसीमार्क बैटरी स्कोर 16 घंटे, 34 मिनट 14 घंटे, 42 मिनट
20% से 100% चार्जिंग टाइम 42 मिनट 47 मिनट