
OnePlus Monsoon Sale शुरू हो गई है और इसी के साथ वनप्लस के पावरफुल स्मार्टफोन वनप्लस 13आर को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल फोन 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब इसे 40 हजार रुपये से कम में बेचा जा रहा है। OnePlus 13R पर डिस्काउंट मिल रहा है और इसके साथ ही कंपनी 5,499 रुपये का OnePlus Buds 3 TWS फ्री दे रही है। वनप्लस मानसून सेल के साथ ही Amazon Prime Day में भी इस ऑफर को पाया जा सकता है।
OnePlus 13R ऑफर
वनप्लस कंपनी अपने मिडबजट पावरफुल स्मार्टफोन वनप्लस 13आर पर तगड़ा ऑफर लेकर आई है। यह वनप्लस का फोन 12GB RAM + 256GB Storage के साथ 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। अब अमेजन प्राइम डे सेल और वनप्लस मानसून सेल में इस स्मार्टफोन को 3,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
OnePlus 13R 5G फोन पर 3 हजार की छूट के साथ ही कंपनी इस मोबाइल को खरीदने वाले ग्राहकों को 5,499 रुपये की कीमत वाला TWS वनप्लस बड्स 3 भी मुफ्त में दे रही है। यह फोन बॉक्स के साथ ही आएगा। स्कीम के तहत यूजर्स इस वनप्लस फोन को 6 महीने की no-cost EMI के तहत भी खरीद सकते हैं।
OnePlus 13R स्पेसिफिकेशन्स
- 6.78″ 120Hz AMOLED LTPO4.1
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- 50MP+50MP+8MP Back Camera
- 16MP Selfie Camera
- 6,000mAh Battery
- 80W SUPERVOOC Charge
डिस्प्ले
वनप्लस 13आर स्मार्टफोन 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है तथा स्मार्टफोन में 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एलटीपीओ4.1 स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ फ्लैक्सिबल रिफ्रेश रेट तथा 4500nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा फोन स्क्रीन को Gorilla Glass GG7i की प्रोटेक्शन प्राप्त है।
परफॉर्मेंस
OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन भी एंडरॉयड 15 आधारित OxygenOS 15.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल चिपसेट में 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91 की टेस्टिंग में यह 17,09,077 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 750 GPU मौजूद है।
कैमरा
वनप्लस 13आर स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT700 OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Telephoto सेंसर तथा 8MP Ultrawide एंगल लेंस मिलता है। यह वनप्लस का मोबाइल एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर सपोर्ट करता है जो EIS फीचर से लैस है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए OnePlus 13R स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 14 घंटे, 42 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर हासिल कर चुका है। वहीं फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। टेस्ट के दौरान इसने बैटरी को 20% से 100% चार्ज करने में 47 मिनट का समय लिया।










