
लेटेस्ट आईफोन खरीदना चाहते हैं तो इन दिनों Apple iPhone 16 बेहद ही कम रेट पर खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल तकरीबन चार महीने पहले इंडिया में 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अब इसे 15 हजार रुपये सस्ते रेट पर परचेज किया जा सकता है। सस्ता आईफोन 16 फ्लिपकार्ट पर बिक रहा है जिसकी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
iPhone 16 पर ऑफर
फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 19 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में सस्ता आईफोन खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
iPhone 16 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस
iPhone 16 एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के साथ मार्केट में लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Apple A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। यह 6-कोर सीपीयू है जिसमें 3.89गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। आईफोन 16 का सीपीयू आईफोन 15 की तुलना में 40% फास्ट तथा 35% एफिशिएंट बताया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए आईफोन 16 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इनके बैक पैनल पर ट्रू टोन फ्लैश से लैस 48MP Fusion सेंसर दिया गया है। यह 26एमएम सेंसर है जो एफ/1.6 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर और 120° फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने वाला 12 मेगापिक्सल 2एक्स टेलीफोटो लेंस मौजूद है।
सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए iPhone 16 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह एक टेलीफोटो लेंस है जो एफ/1.9 अपर्चर पर काम करता है। याद दिला दें कि नए डिजाइन के साथ ही आईफोन 16 में नया कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है जो कई तरह के काम करता है।
डिस्प्ले
आईफोन 16 में 6.1-इंच की Dynamic Island वाली सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 2000nits ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। फोन स्क्रीन को Ceramic Shield glass से प्रोटेक्ट किया गया है।
बैटरी
आईफोन 16 में 3,500mAh Battery दी गई है। Apple का कहना है कि आईफोन 16 की बैटरी फुल चार्ज के बाद 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है। इस फोन में 25W MagSafe wireless चार्जिंग तथा 15W Qi wireless चार्जिंग मिलती है।











