Easyfone Royale 4G+ रिव्यू : बुजुर्गों के लिए बेस्ट फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/09/Easyfone-Royale-4G.jpg

आज भले ही लोगों के हाथों में स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो अब भी साधारण फीचर फोन लेना पसंद करते हैं, जो उपयोग में आसानी हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ईजीफोन ने Easyfone Royale 4G+ फ्लिप फीचर फोन पेश किया है, जो न सिर्फ उपयोग में आसानी है बल्कि देखने में स्टाइलिश भी है। यह फोन खासकर उन बुजुर्ग लोगों के ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो फीचर फोन में भी ऐसा फोन चाहते हैं जो उपयोग में आसान हो। आइए जानते हैं इस फोन में ऐसा क्या है, जो इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास बनाता है।

Royale 4G+ का डिजाइन

ईजीफोन रॉयल 4जी+ (Easyfone Royale 4G+) ब्लू फिनिश के साथ आता है। इसकी बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम लगती है। इसमें 2.8 इंच टीएफटी कलर स्क्रीन है, जो विजिबिलिटी और पोर्टेबिलिटी के बीच संतुलन बनाता है। इसके अलावा, फोन में कवर पर 1.4-इंच का सेकेंडरी स्क्रीन भी है, जो ब्लैक ऐंड व्हाइट कलर में है। सेकेंडरी डिस्प्ले पर बड़े फॉन्ट्स में टाइम और बैटरी स्टेटस दिखाई देती है। मेन स्क्रीन की तरह इसमें भी फॉन्ड बड़े हैं जिससे कि देखने में आसान हो जाते हैं।

वहीं जहां साधारण फीचर फोन में छोटे-छोटे ढेर सारे कीज होते हैं, वहीं इसमें बड़ी-बडी और सेपरेट कीज हैं, जो बैकलिट और टॉकिंग फीचर के साथ आते हैं। इसकी वजह से नंबर देखना और उन्हें डायल करना काफी आसान हो जाता है।

सिंगल 4जी सिम के साथ आने वाले इस फोन में ऑटो फ्लैश के साथ 3 एमपी का कैमरा और SOS बटन भी है। एसओएस बटन में 5 इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स जोड़े जा सकते हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि यह फोन रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है।

उपयोग के दौरान हमने इसमें नंबर डायल किया और कीज को थोड़ी कम रेशनी में देखने की को​शिश ​की तो पाया कि यह स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। रही बात डिजाइन की तो कह सकता हूं कि देखने के बाद आपको भी लेकर चलने का मन करेगा। इसका फ्लिप डिजाइन काफी इम्प्रेसिव है और यदि इसे आप अपने दादा या दादी के लिए ले रहे हैं तो वे भी इसे देख कर काफी खुश होंगे।

यूज में कैसा है फोन

रॉयल 4जी+ यूज के हिसाब से काफी सिंपल है। मेनू को एक्सेस करना आसान है। हालांकि यूजर चाहे तो उन सुविधाओं को हाइड कर सकते हैं, जिनका वे उपयोग नहीं कर रहे हैं। इस तरह इसे वरिष्ठ नागरिकों की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है।

हमें यह देखकर बड़ा ही अच्छा लगा कि इसमें फोटो-बेस्ड डायल की सुविधा मिलती है। स्क्रीन पर जिसका चेहरा दिख रहा है, उसे आसानी से कॉल किया जा सकता है यानी सिर्फ एक बटन पर टैप कर उस कॉन्टैक्ट को कॉल लगा सकते हैं।

वैसे, इसमें कॉल के लिए नंबर डायल करना भी आसान है। फोन पर कोई नंबर डायल करने पर वॉयस फीडबैक की सुविधा है। वहीं इसकी ऑडियो को वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें तेज साउंड और खास रिंगटोन की सुविधा है, जो सुनिश्चित करती है कि कॉल मिस न हो जाए। यह उन बुजुर्ग यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण फीचर है, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है। हालांकि फोन के वॉल्यूम को आप ऐडजस्ट कर सकते हैं।

फोन में हिंदी, अंग्रेजी के साथ कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी मौजूद है। फ्लिप फोन होने की वजह से कॉल का आंसर देना और उसे कट करना आसान हो जाता है।

सेफ्टी और हेल्थ फीचर

रॉयल 4जी+ में डेडिकेटेड एसओएस बटन है, जो आपात स्थिति के लिए बेहद उपयोगी है। यह सेफलिस्ट फीचर के साथ आता है, जो यूजर्स को धोखाधड़ी वाले कॉल से बचने की सुविधा देता है। सेफलिस्ट में केवल खास कॉन्टैक्ट के जरिए आने वाले कॉल को रिसीव करने की सुविधा होती है। इसमें अधिकतम 20 कॉन्टैक्ट को ही जोड़ा जा सकता है। इस फोन की सेटिंग्स को CareTouch ऐप के जरिए बदला जा सकता है। बता दें कि यह ऐप कोई भी कॉन्टैक्ट सेव या डिलीट करने से लेकर उसे वाइटलिस्ट या ब्लैकलिस्ट करने जैसे विकल्प देता है। आप चाहें तो फोन से सेटिंग्स का विकल्प पूरी तरह हटा सकते हैं, ताकि सेटिंग्स में गलती से किसी तरह का कोई बदलाव ना किया जा सके।

वहीं हेल्थ फीचर की बात करें, तो बिल्ट-इन हेल्थकेयर फीचर रॉयल 4G+ को सामान्य फीचर फोन से अलग बनाता है। मेडिकेशन रिमाइंडर वरिष्ठ नागरिकों को समय पर अपनी दवाएं लेने में मदद करता है। साथ ही, मेडिकल रीडिंग को अपडेट करने की सुविधा है, जो बुजुर्ग की देखभाल करने वाले लोगों अपडेट रखता है। इतना ही नहीं, इसमें रिमोट मैनेजमेंट की सुविधा है यानी बुजुर्ग की देखभाल करने वाले दूर से भी चीजों को मैनेज कर सकते हैं। वे दवा के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, डॉक्टर से मिलने के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं, दवा को ट्रैक कर सकते हैं और दुनिया में कहीं से भी फोन सेटिंग्स को एडजेस्ट कर सकते हैं। ये सारे फीचर्स वास्तव में मुझे काफी अच्छे लगे।

बैटरी

फोन में 1,150mAh की बैटरी है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए डॉक चार्जिंग सिस्टम है, जो कि गेम-चेंजर है यानी इस डॉक में फोन को डाल कर चार्ज किया जा सकता है। इससे छोटे चार्जिंग पोर्ट में केबल लगाने की परेशानी से निजात मिलती है।

अन्य फीचर्स

रॉयल 4जी+ फीचर के मामले में कोई कंजूसी नहीं करता है। ऑडियो प्लेयर है, जिससे वरिष्ठ नागरिक म्यूजिक या ऑडियोबुक का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, इसमें 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी है, जो फोटो, म्यूजिक या फिर अन्य फाइल को स्टोर करने की सुविधा देती है। एलईडी टॉर्च भी है, जो कम रोशनी वाली स्थितियों में बेहद उपयोगी है।

निर्णय

फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट इसकी कीमत 4,490 रुपये है। नया ईजीफोन रॉयल 4जी+ बुजुर्गों के लिहाज से उपयोगी फोन है। हालांकि यह एडवांस सुविधाओं के मामले में स्मार्टफोन के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता है, लेकिन यह उपयोग के मामले में बुजुर्गों के लिए काफी आसान है। अगर घर में कोई बुजुर्ग या उम्रदराज व्यक्ति है, तो easyphone Royale 4G बेहतर गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। यह अपनी कीमत के हिसाब से शानदार वैल्यू ऑफर करता है।