एक्सक्लूसिव: भारत में नोकिया 6 लॉन्च होने से पहले देखें इस फोन की एक झलक

पिछले कई माह से नोकिया फोन की चर्चा हो रही थी और फरवरी में कंपनी ने अपना पहले फोन नोकिया 6 को चीन में लॉन्च कर भी दिया था। इसके बाद मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में कंपनी ने चार नए डिवाइस का प्रदर्शन किया था जिसमें एक नोकिया 6 का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण भी था। नोकिया फोन को भारत में लॉन्च होने की चर्चा भी जोरों पर है और आशा है कि मई या जून में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन भारत में लॉन्च होने से पहले ही हम नोकिया 6 मोबाइल को आपके लिए लेकर आ गए हैं। नोकिया के प्रति भारतीय उपभोक्ताओं की उत्सुकता देखकर हमने इसे चीन से मंगाया है और आप भी इस फोन की एक झलक देख सकते हैं। हालांकि एक बात ध्यान रहे कि यह फोन हमनें चीन से मंगवाया है इसलिए भारत में जब यह लॉन्च हो तो हॉर्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर हो सकता है। परंतु इस फोन को देखकर आप क्वालिटी का अहसास कर सकते हैं।
नोकिया 6 का डार्क ग्रे संस्करण हमारे पाास आया और आप देख सकते हैं कि फोन का लुक ऐसा है कि बस देखते ही प्यार हो जाएगा।
फोन की बॉडी 6000 सीरीज एल्यूमिनियम की बनी है। इसी एल्यूमिनियम का प्रयोग एप्पल आईफोन में किया जाता है। क्वालिटी का अहसास आप भी कर सकते हैं।
इसमें 5.5-इंच की 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाली कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड फुल एचडी स्क्रीन है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। स्क्रीन पर पोलराइज्ड लेयर का उपयोग किया गया है। इससे फोन का उपयोग आप तेज धूप की रोशनी में भी कर सकते हैं।
इसमें होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। अब तक प्रयोग में यह काफी फास्ट और सटीक लगा।
नोकिया 6 में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है। इसमें फास्ट फोकस के लिए पीडीएएफ सपोर्ट है।
आप देख सकते हैं नोकिया 6 से लिए गए फोटो के सैंपल्स। इसमें हमनें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है।
पिक्वचर क्वालिटी का अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं।
नोकिया 6 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया। इसमें 4जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही फोन में 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। शुरुआती परफॉर्मेंस हमें अच्छी लगी।
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर रन करता है और आपको इसमें स्टॉक एंडरॉयड देखने को मिलेगा।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी 32 दिन टॉकटाइम और 18 घंटे स्टैंडबाय टाइम का दावा करती है।