एक्सक्लूसिव: हॉटस्टार ला रहा है अपना एआई सर्विस सोफिया, आईपीएल पार्टनरशिप की भी होगी घोषणा

Join Us icon

पिछले कुछ साल में एआई फीचर के बारे में काफी सुनने को मिला है। इसे आप आर्टिफिशियल फिशियज इंटेलिजेंस के नाम से जानते हैं। ऐप्पल का सीरी और गूगल का गूगल असिस्टेंट काफी पॉप्यूलर है। इसी तरह अमेजन का एलेक्सा और माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना का भी नाम आपने सुना होगा। ये सभी एआई सर्विस हैं। वहीं हाल में कई छोटी बड़ी कंपनियों ने अपने एआई फीचर्स लॉन्च किए हैं जिनमें रिलायंस जियो भी शामिल है। खास बात यह कही जा सकती है कि अब हॉटस्टार भी अपनी एआई सर्विस लेकर आ रहा है। 91मेाबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार हॉटस्टार ‘सोफिया’ नाम से अपनी ए​आई सर्विस पेश करने वाला है जिसकी घोषणा आज की जा सकती है।

हालांकि सोफिया के फीचर के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। परंतु इस फीचर का इंटीग्रेशन कंपनी के ऐप में होगा लेकिन यह फोन में अन्य फीचर्स के लिए भी कार्य कर सकताहै। आप अपने वाइस से इसे कमांड दे पाएंगे और बोल कर ही अपने पसंदीदा प्रोग्राम को देख पाएंगे।

आज हॉटस्टार द्वारा दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया गया है और इस दौरान कंपनी अपने एआई सर्विस सोफिया से पर्दा उठा सकती है। वहीं आज हॉटस्टार और आईपीएल पर्टनरशिप की भी घोषणा की जा सकती है। गौरतबल है कि अब से पहले तक आईपीएल के टीवी राइट्स सेट मैक्स के पास थे लेकिन वीवो आईपीए 2018 के अधिकार स्टार ने ले लिए हैं। ऐसे में कंपनी आज अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर सकती है।

हालांकि पहले भी आईपीएल मैच को हॉटस्टार मोबाइल ऐप के ​जरिए देखा जा सकता था लेकिन टीवी पर लाइव टेलीकास्ट के राइट्स सेटमैक्स के पास थे। इस बारे से स्टार ने आईपीएल राइट्स ले लिए हैं।

No posts to display