
Huawei P40 सीरीज अगले साल 2020 में मार्च महीने में लॉन्च होगी। इस सीरीज का लॉन्च इवेंट पेरिस में होना तय हुआ है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी के CEO Richard Yu ने दी थी। वहीं, अब लॉन्च से पहले 91mobiles और टिपस्टर @OnLeaks ने इस सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले फ्लैगशिप फोन Huawei P40 और P40 Pro के रेंडर्स को लीक किया है।
कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले Huawei P40 सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Huawei P30 की अपग्रेडेड सीरीज होगी। P40 सीरीज के अंदर पेश होने वाले फोन का कैमरा डिजाइन अब तक लॉन्च हो चुके Samsung Galaxy A51, Galaxy A71 और Vivo V17 में देख चुके हैं। वहीं, अपकमिंग Galaxy S11 सीरीज में भी इस प्रकार का डिजाइन देखने को मिल सकता है। अब Huawei P40 और P40 Pro में रेक्टेंगल कैमरा मॉड्यूल बैक में होगा।
Huawei P40 का कैमरा मॉड्यूल में चार सेंसर होंगे। हालांकि, प्रो मॉडल में भी दिए जाने वाले सेंसर की संख्या की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन, अफवाह है कि फोन में पांच सेंसर हो सकते हैं। इसके अलावा Huawei P40 सीरीज में बैक पर ग्लास की एक लेयर हो सकती है।
Huawei P40 में एक प्लैट डिसप्ले होगा, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 6.1-इंच और 6.2-इंच के साइज का डिसप्ले होगा। दूसरी ओर P40 Pro में सैमसंग के स्टाइल का कर्व्ड डिसप्ले होगा। इस फोन में आने वाला डिसप्ले 6.5-इंच से लेकर 6.7-इंच का हो सकता है। @OnLeaks ने जानकारी दी है कि फोन के कॉर्नर पर मेटल फ्रैम होगा जो इसे नया डिजाइन देगा।
दोनों ही फोन में USB टाइप-सी पोर्ट, सिम कार्ड ट्रे और बॉटम में स्पीकर ग्रिल होंगे। इसके अलावा Huawei P40 सीरीज मॉडल में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं होगा। साथ ही रेंडर में यह सामने नहीं आया है कि फोन में पंच होल डिसप्ले होगा या नॉच दी जाएगी। वहीं, दोनों ही फोन में OLED पैनल इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।









