
OPPO ने पिछले साल सितंबर में अपनी ‘ए सीरीज़’ के तहत एक साथ दो नए फोन Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 लॉन्च किए थे। ये दोनों ही फोन मिडबजट में उतारे गए थे, जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज़ के Oppo A5 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्ज़न लाने की तैयारी कर रही है जिसे Oppo A6 नाम के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार ओपो अगले महीने ही यानि सितंबर में ही Oppo A6 को इंडिया में लॉन्च कर देगी।
91मोबाइल्स को OPPO A6 की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। स्मार्टफोन के निर्माण कार्य से जुड़े सूत्र ने बताया है कि ओपो कंपनी अपने नए फोन पर काम कर रही है जिसका नाम Oppo A6 है। फोन का प्रोडक्शन वर्क लगभग पूरा हो चुका है और अगले महीने ही यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। ओपो ए6 सितंबर के शुरूआती दिनों में ही मार्केट में एंट्री ले लेगा और इस फोन की कीमत 10,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकती है।
OPPO A5 2020
फोन की कीमत की बात करें तो ओपो ए5 2020 का 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बाजार में 11,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Oppo A5 2020 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,990 रुपये की कीमत पर बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : 4,030एमएएच बैटरी और 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ वीवो का सस्ता फोन Vivo Y1s
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo A5 2020 को 720 x 1,600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5-इंच की नैनो वॉटरड्रॉप नॉच एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्चॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी, 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2-मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo A5 2020 में 8-मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। यह भी पढ़ें : Nokia के इन 4 स्मार्टफोन्स को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन, बजट कैटगरी में जल्द होंगे लॉन्च
Oppo A5 2020 के दोनों स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर जहां सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह बेसिक कनेक्टिविटी व ओटीजी सपोर्ट के साथ ही Oppo A5 2020 में 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इस फोन को डेजलिंग वाईट और मिरर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।


















