Exclusive : Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और वेरिएंट लॉन्च से पहले ही आए सामने

Join Us icon

Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन की खबरें कई महीनों में इंटरनेट पर छाई हुई है। कुछ समय पहले जहां 91मोबाइल्स ने जहां अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस फोन की यूरोपियन कीमत से पर्दा उठाया था वहीं आज हम लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ए03एस की स्पेसिफिकेशन्स भी एक्सक्लूसिवली आपके लिए लेकर आए हैं। टिपस्टर इशान अग्रवाल के साथ मिलकर 91मोबाइल्स ने Samsung Galaxy A03s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स निकाली है।

Samsung Galaxy A03s specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 720 × 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले होगी जो टीएफटी पैनल पर बनी होगी। Samsung Galaxy A03s की स्क्रीन 269PPI और 16 million colours सपोर्ट करेगी। फ्रंट पैनल पर तीन किनारें जहां बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा।

exclusive samsung galaxy a03s full specifications and colour revealed ahead of launch

Samsung Galaxy A03s को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 पर पेश किया जाएगा जो वनयूआई 3.1 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि चिपसेट की जानकारी हमें गूगल प्ले कंसोल के जरिये प्राप्त हुई है। वहीं गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB storage दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने किया खुलासा Redmi 10 किन स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस, 50MP कैमरा से लेकर 5000mAh बैटरी तक यहां देखें पूरी डिटेल

यह आगामी सैमसंग मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

exclusive samsung galaxy a03s full specifications and colour revealed ahead of launch

Samsung Galaxy A03s डुअल सिम सपोर्ट करेगा तथा 4G VoLTE पर काम करेगा। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक कौन सी होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन को White, Black और Blue कलर में बाजार में उतारा जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here