Exclusive : Samsung Galaxy A73 5G का डिजाइन हुआ लीक, जानें खूबियां

Samsung ने हाल ही अपने बजट मिड रेंज के लेटेस्ट Galaxy A23 और Galaxy A13 स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी Galaxy A-series के प्रीमिमय मिड रेंज स्मार्टफ़ोन को लॉन्च की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफ़ोन को लेकर अब तक काफ़ी जानकारी हमारे सामने आ चुकी है। सैमसंग के इस फ़ोन के कई रेंडर्स सामने आए हैं, जिससे इसके डिज़ाइन को लेकर काफ़ी कुछ हमें पता है। अब 91 मोबाइल्स के पास अपकमिंग Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफ़ोन के प्रेस इमेज है, जिससे इस फ़ोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर डिटेल में जानकारी मिलती है।
91 मोबाइल्स ने Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफ़ोन के जो प्रेस इमेज शेयर किए हैं उनमें फ़्लैट डिस्प्ले देखनों को मिल रही है। इसके साथ ही फ़ोन की डिस्प्ले के चारों में स्लिम बैजल देखने को मिल रहे हैं। सैमसंग के इस फ़ोन सेल्फ़ी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल कटआउट फ्रेंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के दाएँ ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है। बैक पैनल की बात करें तो फ़ोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 4 कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन के बॉटम की बात करें तो यहां चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट, माइक्रोफ़ोन, स्पीकर और सिम कार्ड ट्रे दिया गया है।
Samsung Galaxy A73 5G स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन अब तक कई सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन को हाल ही में Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है। सैमसंग के इस फ़ोन में Bluetooth 5.0 कनेक्विटी दी जाएगी। इसके साथ ही सैमसंग का यह फ़ोन Geekbench बेंचमार्क और FCC सर्टिफिकेशन डेटाबेस में भी स्पॉट किया गया है।
Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक अपकमिंग Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU दिया जाएगा। FCC की लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy A73 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फ़ोन के बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें : Apple ने लैपटॉप वाले प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया नया iPad Air टैबलेट, मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफ़ोन के कैमरा को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। हालाँकि 91 मोबाइल्स ने जो प्रेस इमेज शेयर किया है उसमें बताया जा रहा है कि फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। प्राइमरी कैमरा के साथ फ़ोन में 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Vivo X Fold स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ करेगा एंट्री, जानें क्या-क्या होंगी खूबियां