Exclusive : लॉन्च से पहले ही देखें पावरफुल Samsung Galaxy F62 की रियल ईमेज, जल्द होगी भारत में एंट्री

Join Us icon

Samsung ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी नई ‘एफ सीरीज़’ की शुरूआत की थी, जिसके तहत Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। साल 2021 में सैमसंग अपनी इस सीरीज़ में कुछ नए और बड़े बदलाव करने वाली है और इसी शुरूआत कंपनी नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 से करेगी। 91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले ही एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि इंडिया में नोएडा स्थित सैमसंग फैक्ट्री में गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन का निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं आज हम लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन वास्तविक ‘पैनल ईमेज’ भी लेकर आए हैं।

Samsung Galaxy F62 का निर्माण कार्य कंपनी शुरू कर चुकी है और इस ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन का प्रोडक्शन नोएडा में हो रहा है। 91मोबाइल्स को इस फोन की इन-प्रोडक्शन फोटोज़ प्राप्त हुई है जिनमें फोन में लगने वाले पैनल को दिखाया गया है। इस पैनल से फोन के रियर कैमरा सेटअप की प्लेसमेंट के साथ ही 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाईप-सी जैसे पोर्ट्स तथा साईड बटन्स की प्लेसमेंट की जानकारी का भी खुलासा हो गया है।

क्वॉड रियर कैमरे पर होगा लॉन्च

कंपनी की ओर से अभी तक सैमसंग गैलेक्सी एम62 स्मार्टफोन के लॉन्च और इसकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन 91मोबाइल्स को मिली पैनल फोटो से साफ हो गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन का रियर कैमरा सेटअप पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में दिया जाएगा। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है लिहाजा यह पावर बटन इम्बेडेड या फिर इन-डिसप्ले सेंसर के रूप में सामने आ सकता है।

Samsung Galaxy F62 को कुछ समय पहले बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। इस लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी एफ62 में Samsung अपना Exynos 9825 चिपसेट देगी। वहीं, डिवाइस में 6GB की रैम और एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। Samsung Galaxy F62 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन नई अपडेट आते ही जल्द ही पाठकों को सूचित किया जाएगा। यह भी पढ़ें : ये Samsung स्मार्टफोंस साल 2021 में होंगे लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy Tab M62

लगे हाथ बता दें कि गैलेक्सी टैब एम62 का प्रोडक्शन भी इंडिया में शुरू हो चुका है। इस फोन की प्रोडक्शन ईमेज भी 91मोबाइल्स कुछ दिनों पहले ही शेयर की थी। गैलेक्सी टैब एम62 की फोटो से पता चला है कि यह डिवाईस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो स्क्रीन के उपरी हिस्से पर सेंटर में फिट रहेगी। इस इंटरनल पैनल की फोटो पर M62 टाईटल भी देखा जा सकता है। इस फोटो ने फिर से साफ कर दिया है कि सैमसंग बेहद जल्द अपने इस टैबलेट को बाजार में उतार सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ ही सैमसंग एक्सनॉस चिपसेट सपोर्ट करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here