
VIVO ने मई महीने में भारतीय बाजार में अपनी ‘वी सीरीज़’ का विस्तार करते हुए Vivo V19 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब 91मोबाइल्स को खबर मिली है कि कंपनी इस सीरीज़ के नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल्स पर भी काम शुरू कर चुकी है और जल्द ही कंपनी अपनी नई Vivo V20 सीरीज़ में इंडिया में लॉन्च कर देगी। सीरीज़ के लॉन्च से लेकर इसमें शामिल होने वाले स्मार्टफोंस तथा उनकी कई अहम स्पेसिफिकेशस की एक्सक्लूसिव जानकारी हमें को प्राप्त हुई है।
91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वीवो अपनी वी20 सीरीज़ पर काम शुरू कर चुकी है और इसके तहत Vivo V20, Vivo V20 SE और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। वीवो अगले महीने शुरू होने फेस्टिवल सीज़न से पहले ही अपनी इस नई सीरीज़ को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है और अक्टूबर में दशहरा से पहले ही वीवो वी20 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च हो सकती है। गौरतलब है कि Vivo V20 सीरीज़ मिड बजट में ही लॉन्च की जाएगी।
ऐसी होगी स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वी20 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोंस में Vivo X50 सीरीज़ की ही तरह आयतनुमा कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि इनमें भी गिंबल स्टेबलाइज़ेशन होगा या नहीं यह अभी पुख्ता नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरीज़ का Vivo V20 SE स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च होगा। यह फोन सीरीज़ का सबसे सस्ता मोबाइल होगा और इसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वीवो वी20 एसई को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ यह फोन फनटचओएस पर काम करेगा। वहीं इस फोन में 8 जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें : 5,160mAh बैटरी और 64MP क्वाड कैमरा के साथ आया Poco X3, जानें क्या है कीमत
Vivo V19
वीवो वी19 की बात करें इसमें 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है। पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट है।
वीवो वी19 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर डुअल-पंच होल कैमरा है। इसमें अपर्चर f/2.08 के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।




















